ETV Bharat / state

काशीपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त, ई रिक्शा चालकों का होगा वेरिफिकेशन - काशीपुर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश

काशीपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस ने साफ चेतावनी दी है कि धार्मिक भावनाएं भड़काने वाले पोस्ट करने वालों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इसके अलावा काशीपुर में बाहरी क्षेत्रों के लोग ई रिक्शा नहीं चला पाएंगे. बिना सत्यापन के ई रिक्शा चलाने पर सीज की कार्रवाई की जाएगी.

Communal Atmosphere of Kashipur
सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त
author img

By

Published : Jun 4, 2023, 10:53 AM IST

Updated : Jun 4, 2023, 11:58 AM IST

काशीपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त

काशीपुरः बीते कुछ दिनों से काशीपुर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. काशीपुर एसपी अभय सिंह ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की धार्मिक टिप्पणी या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी. इस तरह के लोगों को जेल भेजने से भी पीछे नहीं हटेगी. वहीं, अब बिना सत्यापन के काशीपुर में बाहरी लोग ई रिक्शा नहीं चला पाएंगे.

गौर हो कि काशीपुर की एक युवा नेता ने बीते दिनों दिल्ली की साक्षी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवा नेता को कोतवाली में बुलाया, फिर पोस्ट को डिलीट करवाया. साथ ही काउंसलिंग कर इस तरह की पोस्ट न करने की सख्त हिदायत दी. जिस पर युवा नेता ने माफीनामा भी लिखा, लेकिन वहीं दूसरी तरफ से धार्मिक टिप्पणी से जुड़े शेयर किए जा रहे हैं. दोनों तरफ से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाली पोस्ट डाली जा रही थी. जिस पर पुलिस अब और सख्त हो गई है.
ये भी पढ़ेंः धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले बाहरी लोगों का किया जाएगा वेरिफिकेशनः DGP

काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया कि कुछ लोग धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. यदि माहौल खराब करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी की जाती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

काशीपुर में बाहरी क्षेत्रों के लोग नहीं चला पाएंगे ई रिक्शाः काशीपुर में बाहरी क्षेत्रों से आकर बिना सत्यापन के ई रिक्शा चलाने वालों की अब खैर नहीं है. बिना सत्यापन के काशीपुर की सड़कों पर दौड़ने वाले ई रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा. काशीपुर एसपी अभय सिंह ने कहा कि यहां दो आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अन्य प्रदेशों से सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में ई रिक्शा के बेतरतीब सड़कों पर खड़े होने और दौड़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज पर धामी सरकार अलर्ट, वेरिफिकेशन अभियान पर दिया जोर

एसपी अभय सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बाहरी प्रदेशों से काफी संख्या में लोग यहां आकर बिना सत्यापन कराए ही ई रिक्शा चला रहे हैं. पुलिस करीब 1500 लोगों का सत्यापन कर उन्हें पुलिस पहचान पत्र जारी कर चुकी है. सभी चालकों को उक्त पहचान पत्र को गले में पहन कर ई रिक्शा चलाने को कहा गया है. जो ई रिक्शा चालक इस नियम को नहीं मानेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

काशीपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों पर पुलिस सख्त

काशीपुरः बीते कुछ दिनों से काशीपुर में धार्मिक सौहार्द बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है. जिस पर पुलिस ने सख्त रुख अख्तियार कर लिया है. काशीपुर एसपी अभय सिंह ने साफ कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की धार्मिक टिप्पणी या माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई अमल में लाएगी. इस तरह के लोगों को जेल भेजने से भी पीछे नहीं हटेगी. वहीं, अब बिना सत्यापन के काशीपुर में बाहरी लोग ई रिक्शा नहीं चला पाएंगे.

गौर हो कि काशीपुर की एक युवा नेता ने बीते दिनों दिल्ली की साक्षी हत्याकांड को लेकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट की थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और युवा नेता को कोतवाली में बुलाया, फिर पोस्ट को डिलीट करवाया. साथ ही काउंसलिंग कर इस तरह की पोस्ट न करने की सख्त हिदायत दी. जिस पर युवा नेता ने माफीनामा भी लिखा, लेकिन वहीं दूसरी तरफ से धार्मिक टिप्पणी से जुड़े शेयर किए जा रहे हैं. दोनों तरफ से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का प्रयास करने वाली पोस्ट डाली जा रही थी. जिस पर पुलिस अब और सख्त हो गई है.
ये भी पढ़ेंः धार्मिक स्थलों पर काम करने वाले बाहरी लोगों का किया जाएगा वेरिफिकेशनः DGP

काशीपुर एसपी अभय सिंह ने बताया कि कुछ लोग धार्मिक भावनाएं भड़काने वाली पोस्ट कर माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. यदि माहौल खराब करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नहीं आए तो पुलिस उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई कर उन्हें गिरफ्तार कर जेल भेजेगी. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अगर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक पोस्ट या टिप्पणी की जाती है तो तत्काल पुलिस को सूचना दें.

काशीपुर में बाहरी क्षेत्रों के लोग नहीं चला पाएंगे ई रिक्शाः काशीपुर में बाहरी क्षेत्रों से आकर बिना सत्यापन के ई रिक्शा चलाने वालों की अब खैर नहीं है. बिना सत्यापन के काशीपुर की सड़कों पर दौड़ने वाले ई रिक्शा को सीज कर दिया जाएगा. काशीपुर एसपी अभय सिंह ने कहा कि यहां दो आरओबी (रेलवे ओवर ब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है. इसके अलावा ग्रीष्मकालीन अवकाश के चलते अन्य प्रदेशों से सैलानी पहुंच रहे हैं. ऐसे में ई रिक्शा के बेतरतीब सड़कों पर खड़े होने और दौड़ने से जाम की स्थिति उत्पन्न हो रही है.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में डेमोग्राफिक चेंज पर धामी सरकार अलर्ट, वेरिफिकेशन अभियान पर दिया जोर

एसपी अभय सिंह ने बताया कि ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने के प्रयास किए जा रहे हैं. बाहरी प्रदेशों से काफी संख्या में लोग यहां आकर बिना सत्यापन कराए ही ई रिक्शा चला रहे हैं. पुलिस करीब 1500 लोगों का सत्यापन कर उन्हें पुलिस पहचान पत्र जारी कर चुकी है. सभी चालकों को उक्त पहचान पत्र को गले में पहन कर ई रिक्शा चलाने को कहा गया है. जो ई रिक्शा चालक इस नियम को नहीं मानेगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jun 4, 2023, 11:58 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.