ETV Bharat / state

विदेश भेजने के नाम पर ठगी करने वाले कबूतरबाजों पर पुलिस कसेगा शिकंजा, ये है प्लान - विदेश भेजने के नाम पर ठगी

उधम सिंह नगर जिले में युवाओं को विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. लिहाजा, पुलिस अब इन कबूतरबाजों के खिलाफ कार्रवाई करने की मूड में है. इसके लिए पुलिस शिक्षा विभाग की मदद ले रही है. साथ ही उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए रूप रेखा भी तैयार कर ली है.

fraud name of sending abroad
विदेश भेजने के नाम पर ठगी
author img

By

Published : Jun 26, 2022, 2:29 PM IST

Updated : Jun 26, 2022, 2:37 PM IST

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले संस्थानों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. पुलिस जल्द ही शिक्षा विभाग के साथ मिलकर ऐसे संस्थानों की जांच करेगा, जो विदेश भेजने का झांसा देकर युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर में कार्रवाई की जाएगी. जिनके खिलाफ पूर्व में फर्जीवाड़े के कई मुकदमे दर्ज हैं.

विदेश में अच्छा करियर बनाने का ख्वाब संजोए नौजवान कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं. उधम सिंह नगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं. अगर पिछले छह महीने की बात करें तो विदेश भेजने के नाम पर हुए फ्रॉड के मामले में 7 केस दर्ज हो चुके हैं. जिसके बाद पुलिस अब गली मोहल्लों में खुले आइलेट सेंटरों की कुंडली खंगालने की तैयारी कर रही है.

कबूतरबाजों पर पुलिस कसेगा शिकंजा.

ये भी पढ़ेंः आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी, दो महिलाओं समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड के लगातार मामले आ रहे हैं. कई मामलों में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. अब लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिया शिक्षा विभाग को आइलेट सेंटरों (IELTS Centers) की संयुक्त जांच करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है. इसके अलावा सेंटर संचालकों या एजेंटों पर ज्यादा ठगी के केस दर्ज हैं, उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.

रुद्रपुरः उधम सिंह नगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर लोगों को ठगने वाले संस्थानों के खिलाफ पुलिस ने सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है. पुलिस जल्द ही शिक्षा विभाग के साथ मिलकर ऐसे संस्थानों की जांच करेगा, जो विदेश भेजने का झांसा देकर युवाओं को अपना शिकार बनाते हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों के खिलाफ भी गैंगस्टर में कार्रवाई की जाएगी. जिनके खिलाफ पूर्व में फर्जीवाड़े के कई मुकदमे दर्ज हैं.

विदेश में अच्छा करियर बनाने का ख्वाब संजोए नौजवान कबूतरबाजों के चंगुल में फंसकर लाखों रुपए गंवा रहे हैं. उधम सिंह नगर जिले में विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी के कई मामले सामने आए हैं. अगर पिछले छह महीने की बात करें तो विदेश भेजने के नाम पर हुए फ्रॉड के मामले में 7 केस दर्ज हो चुके हैं. जिसके बाद पुलिस अब गली मोहल्लों में खुले आइलेट सेंटरों की कुंडली खंगालने की तैयारी कर रही है.

कबूतरबाजों पर पुलिस कसेगा शिकंजा.

ये भी पढ़ेंः आस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 9 लाख की ठगी, दो महिलाओं समेत 5 के खिलाफ मुकदमा दर्ज

एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि विदेश भेजने के नाम पर फ्रॉड के लगातार मामले आ रहे हैं. कई मामलों में मुकदमे भी दर्ज किए गए हैं. अब लोगों को फर्जीवाड़े से बचाने के लिया शिक्षा विभाग को आइलेट सेंटरों (IELTS Centers) की संयुक्त जांच करने के लिए पत्र लिखा जा रहा है. इसके अलावा सेंटर संचालकों या एजेंटों पर ज्यादा ठगी के केस दर्ज हैं, उन पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी की जाएगी.

Last Updated : Jun 26, 2022, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.