ETV Bharat / state

मजनुओं की अब खैर नहीं, पुलिस करने जा रही ये काम

जसपुर के कन्या इंटर कॉलेजों के बाहर कई शोहदे मोटरसाइकिलों पर चक्कर लगाते नजर आते हैं. जो आये दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करते हैं. इतना ही नहीं चौराहों पर पुलिस तैनात होने के बावजूद शोहदे अपनी हरकत से बाज नहीं आते. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस प्रशासन नींद से जाग गई है.

छेड़छाड़ के मामले को लेकर पुलिस सख्त
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 3:31 PM IST

जसपुरः छात्राओं और महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ के मामले को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस अब किसी भी कीमत पर शोहदों और मनचलों को बख्शने के मूड़ में नहीं है. अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है. जिसमें तीन महिला कांस्टेबल समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी शामिल हैं. जो स्कूल, कॉलेजों, चौराहों समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही नशेड़ियों पर भी पैनी नजर रखेगी.

जानकारी देते जसपुर कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम.


बता दें कि जसपुर के कन्या इंटर कॉलेजों के बाहर कई शोहदे मोटरसाइकिलों पर चक्कर लगाते नजर आते हैं. जो आये दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करते हैं. इतना ही नहीं चौराहों पर पुलिस तैनात होने के बावजूद शोहदे अपनी हरकत से बाज नहीं आते. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस प्रशासन नींद से जाग गई है. साथ ही इन शोहदों पर नकेल कसने की कवायद को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः इस दिन खुलेंगे मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित

उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान के आदेश के बाद जसपुर कोतवाल ने एक पुलिस टीम का गठन किया है. यह टीम नगर में सादी वर्दी तैनात होकर स्कूल और कॉलेजों के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले शोहदों से सख्ती से निपटेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से अराजक तत्वों की हरकतों पर भी नजर रखेगी. ये टीम युवाओं में तेजी से नशे की लत की शिकार हो रहे युवाओं और नशे की दलदल में धकेल रहे नशे के सौदागरों पर भी निगाह रखेगी.


वहीं, जसपुर कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर दो दारोगा की अगुवाई में इस टीम का गठन किया गया है. जिसमें तीन महिला कांस्टेबल समेत दर्जन भर पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है.

जसपुरः छात्राओं और महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ के मामले को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस अब किसी भी कीमत पर शोहदों और मनचलों को बख्शने के मूड़ में नहीं है. अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है. जिसमें तीन महिला कांस्टेबल समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी शामिल हैं. जो स्कूल, कॉलेजों, चौराहों समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही नशेड़ियों पर भी पैनी नजर रखेगी.

जानकारी देते जसपुर कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम.


बता दें कि जसपुर के कन्या इंटर कॉलेजों के बाहर कई शोहदे मोटरसाइकिलों पर चक्कर लगाते नजर आते हैं. जो आये दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करते हैं. इतना ही नहीं चौराहों पर पुलिस तैनात होने के बावजूद शोहदे अपनी हरकत से बाज नहीं आते. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस प्रशासन नींद से जाग गई है. साथ ही इन शोहदों पर नकेल कसने की कवायद को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ेंः इस दिन खुलेंगे मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित

उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान के आदेश के बाद जसपुर कोतवाल ने एक पुलिस टीम का गठन किया है. यह टीम नगर में सादी वर्दी तैनात होकर स्कूल और कॉलेजों के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले शोहदों से सख्ती से निपटेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से अराजक तत्वों की हरकतों पर भी नजर रखेगी. ये टीम युवाओं में तेजी से नशे की लत की शिकार हो रहे युवाओं और नशे की दलदल में धकेल रहे नशे के सौदागरों पर भी निगाह रखेगी.


वहीं, जसपुर कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर दो दारोगा की अगुवाई में इस टीम का गठन किया गया है. जिसमें तीन महिला कांस्टेबल समेत दर्जन भर पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है.

Intro:एंकर-जसपुर मे छात्राओं व महिलाओं से छेडछाड करने वाले षोहदों की अब खेर नही हे।पुलिस ने ऐसे आवारा तत्वों पर नकेल कसने को पुलिस ने छात्राओं से छेड़छाड़ की घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया हे।यह पुलिस टीम सादी वर्दी में तैनात रहेगी।इस टीम का फोकस स्कूल कालेजों,चोीराहों तथा भीड भाड वाले इलाकों पर रहेगा।साथ ही यह टीम षोहदों के साथ नषेडियों पर भी पेनी निगाह रखेगी। .Body:वीओं-उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान के आदेष पर जसपुर कोतवाल अबुल कलाम ने एक पुलिस एक पुलिस टीम का गठन किया हे।यह टीम नगर मे सादी वर्दी मे रह कर स्कूल और काॅलेजों के बाहर छात्राओं पर फबत्तियाॅ कसने वालों षोहदों से सख्ती से निपटेगी। जसपुर के कन्या इंटर कालेजों के बहार स्कूलों के समय शोहदे मोटरसाइकिलों पर चक्कर लगते देखे जाते हैं। ये लड़के अक्सर छात्राओं से छेड़छाड़ करते हैं।जिस की षिकायत पुलिस मिटिंगों मे लगातार उठती रही हे।चोराहों पर लगी पुलिस पीकेट के बावजूद षोहदें अपनी हरकत को अंजाम देते नजर आरहे हैं।लगातार मिल रही षिकायतों के तहत स्थनीय पुलिस इन षोहदों पर नकेल कसने की कवायद को अमलीजामा पहनाना षुरूकर दिया हे।यह टीम ना सिर्फ सादी वर्दी मे रहकर इन लोगों को सबक सिखायेगी बल्कि सीसीटीवी केमरों से इन आवारा षोहदों की हरकत पर नजर रखकर इनपर नकेल कसेगी।
वीओं-2-साथ ही यह टीम नगर के युवाओं मे तेजी से बडती नषे की लत के षिकार हो रहे युवाओं को रोकने तथा नषे की दलदल मे धकेल रहे नषे के सौदागरों पर भी निगाह रखेगी।Conclusion: एफ वीओं-जसपुर कोतवानी प्रभारी अबुल कलाम द्वारा लगतार मिल रही षिकायतों के मददे नजर दो दारोगा की अगुवाई में इस टीम का गठन किया हे।जिस मे तीन महिला कांस्टेबल सहित दर्जन भर पुलिस कर्मीयों को जिम्मेदारी दी गई हे जो सादी वर्दी मे रह कर षोहदों व नषेडियों पर नकेल कसेगी।पुलिस टीम किस हद तक इन षोहदो पर अपना षिकंजा कस पायेगी यह देखना होगा।
बाईट- अबुल कलाम,कोतवाल जसपुर।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.