जसपुरः छात्राओं और महिलाओं से लगातार छेड़छाड़ के मामले को लेकर पुलिस सख्त हो गई है. पुलिस अब किसी भी कीमत पर शोहदों और मनचलों को बख्शने के मूड़ में नहीं है. अराजक तत्वों पर नकेल कसने के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की है. जिसमें तीन महिला कांस्टेबल समेत दर्जन भर पुलिसकर्मी शामिल हैं. जो स्कूल, कॉलेजों, चौराहों समेत भीड़-भाड़ वाले इलाकों में सादी वर्दी में तैनात रहेगी. साथ ही नशेड़ियों पर भी पैनी नजर रखेगी.
बता दें कि जसपुर के कन्या इंटर कॉलेजों के बाहर कई शोहदे मोटरसाइकिलों पर चक्कर लगाते नजर आते हैं. जो आये दिन छात्राओं के साथ छेड़छाड़ कर परेशान करते हैं. इतना ही नहीं चौराहों पर पुलिस तैनात होने के बावजूद शोहदे अपनी हरकत से बाज नहीं आते. लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब पुलिस प्रशासन नींद से जाग गई है. साथ ही इन शोहदों पर नकेल कसने की कवायद को अमलीजामा पहनाना शुरू कर दिया है.
ये भी पढ़ेंः इस दिन खुलेंगे मद्महेश्वर और तुंगनाथ धाम के कपाट, तिथि हुई घोषित
उधम सिंह नगर पुलिस कप्तान के आदेश के बाद जसपुर कोतवाल ने एक पुलिस टीम का गठन किया है. यह टीम नगर में सादी वर्दी तैनात होकर स्कूल और कॉलेजों के बाहर छात्राओं पर फब्तियां कसने वाले शोहदों से सख्ती से निपटेगी. साथ ही सीसीटीवी कैमरों से अराजक तत्वों की हरकतों पर भी नजर रखेगी. ये टीम युवाओं में तेजी से नशे की लत की शिकार हो रहे युवाओं और नशे की दलदल में धकेल रहे नशे के सौदागरों पर भी निगाह रखेगी.
वहीं, जसपुर कोतवाली प्रभारी अबुल कलाम का कहना है कि लगातार मिल रही शिकायतों के मद्देनजर दो दारोगा की अगुवाई में इस टीम का गठन किया गया है. जिसमें तीन महिला कांस्टेबल समेत दर्जन भर पुलिस कर्मियों को जिम्मेदारी दी गई है.