रुद्रपुर: उधमसिंह के रुद्रपुर में एक गोदाम में नकली सीमेंट ब्रांडेड बैग में भरकर बेचने की आशंका के चलते एसओजी की टीम ने गोदाम में रखे 250 कट्टे सहित गोदाम को सील कर दिया है. मामले की रिपोर्ट बनाकर एसएसपी को प्रेषित कर दी गई है.
उधमसिंह नगर मुख्यालय रुद्रपुर के किरतपुर में पुलिस को लंबे समय से नकली सीमेंट बनने की सूचना मिल रही थी. जिसपर एसओजी की टीम ने मौके पर छापेमारी की तो एक गोदाम में सीमेंट को पीस कर ब्रांडेड सीमेंट के बैग में भरकर बाजार में सप्लाई किया जाना पाया गया. जिस पर टीम द्वारा गोदाम में रखे 250 कट्टे सहित गोदाम को सील किया. वहीं, एसएसपी को रिपोर्ट बना कर प्रेषित कर दी गई है. इसके अलावा जिलाधिकारी के माध्यम से कंपनी से सीमेंट की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ेंः बदमाशों ने बाइक सवार युवकों पर झोंका फायर, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस
एसपी सिटी ममता बोहरा ने बताया कि एसओजी की टीम को सूचना मिल रही थी कि किरतपुर में एक गोदाम में नकली सीमेंट बनाने के बाद बेचा जा रहा है. जिसपर टीम ने छापेमारी करते हुए नकली सीमेंट की संभावना के चलते गोदाम को सील कर दिया है.