काशीपुर: कोर्ट के आदेश पर काशीपुर पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मृतक के पिता ने कोर्ट में प्रार्थना पत्र दिया था. जिसके बाद कोर्ट से पुलिस को मामला दर्ज करने का आदेश मिला.
दरअसल, उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के रहने वाले महेश ने कोर्ट में एक प्रार्थना पत्र दिया था. जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके पुत्र धर्मवीर का काशीपुर के पटेल नगर निवासी पंकज शर्मा और बिट्टू शर्मा से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. जिसके बाद एक अक्टूबर 2019 को पुलिस को धर्मवीर की लाश मिली.
पढ़ें- डोइवालाः धार्मिक स्थल में तोड़फोड़ करने का प्रयास, परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार धर्मवीर के शरीर पर चोटों के कई निशान थे. जिससे प्रतीत होता है कि धर्मवीर की हत्या हुई है. ऐसे में प्रथम दृष्टया मामले में पंकज शर्मा व बिट्टू शर्मा ही आरोपी लग रहे हैं. लेकिन पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट नहीं लिखी. जिसके बाद पीड़ित अपने बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए कोर्ट की शरण में गया था.
कोर्ट ने मामले का संज्ञान लेते हुए पुलिस को इस मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने का आदेश दिया. पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ धारा 302 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.