ETV Bharat / state

रुद्रपुर खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों ने दी तहरीर, 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - उत्तराखंड न्यूज

रुद्रपुर में बीते शनिवार को जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई थी. इस खूनी संघर्ष में छह लोग घायल हो गए थे. सोमवार को दोनों तरफ से मिली तहरीर के आधार पर पुलिस ने कुल 15 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

रुद्रपुर खूनी संघर्ष
रुद्रपुर खूनी संघर्ष
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 5:26 PM IST

रुद्रपुर: बीते शनिवार को बिंदुखेड़ा क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुई खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से आई तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की तरफ से छह लोग घायल हुए थे, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज हल्द्वानी के सुशील तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है.

दरअसल, गुरदयाल सिंह का उसी इलाके में रहे वाले जसवंत सिंह के साथ जमीन को लेकर आए दिन विवाद चलता रहता है. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े थे. एक-दूसरे पर किए गए हमले में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए.

पढ़ें- रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले कुल्हाड़ी, कृपाण और तलवार, 6 लोग घायल

इस झगड़े में 72 वर्षीय गुरदयाल सिंह और उनका पुत्र 42 वर्षीय बलविंदर सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. वहीं दूसरे पक्ष की 62 वर्षीय जसविंदर कौर, 22 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह, 60 वर्षीय सोहरन कोर और जसवंत सिंह भी हमले में बुरी तरह घायल हो गये.

सोमवार को पुलिस ने सुखविंदर सिंह की तहरीर पर 9 लोगों और दूसरे पक्ष के जसवंत सिंह की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यानि दोनों पक्षों की तहरीर पर इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सुखविंदर सिंह निवासी बिंदुखेड़ा ने स्वर्ण कौर, जसवंत सिंह, जसविंदर कौर, कौशलया कौर, बलजीत कौर, जोगेंद्र सिंह, सोनू सिंह, बिंदर सिंह और बंटी पर घर में घुस कर धारदार हथियारों से लेश होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने व्यक्ति को कुचला, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा

वहीं दूसरे पक्ष से जसवंत सिंह ने गुरदयाल सिंह, बलविंदर सिंह, पिंदर सिंह, मनजीत कौर, हरजीत कौर और आशा कौर निवासी बिंदुखेड़ा पर घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौपी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: बीते शनिवार को बिंदुखेड़ा क्षेत्र में दो परिवारों के बीच हुई खूनी संघर्ष के मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से आई तहरीर पर 15 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. इस खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों की तरफ से छह लोग घायल हुए थे, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई है. दोनों का इलाज हल्द्वानी के सुशील तिवारी हॉस्पिटल में चल रहा है.

दरअसल, गुरदयाल सिंह का उसी इलाके में रहे वाले जसवंत सिंह के साथ जमीन को लेकर आए दिन विवाद चलता रहता है. शनिवार को भी दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर कहासुनी हुई थी, लेकिन कुछ ही देर में ये कहासुनी मारपीट में बदल गई और दोनों पक्षों में खूनी संघर्ष शुरू हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग कुल्हाड़ी, कृपाण, तलवार, लोहे की रॉड और लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े थे. एक-दूसरे पर किए गए हमले में दोनों पक्षों के 6 लोग घायल हो गए.

पढ़ें- रुद्रपुर में जमीन के विवाद में चले कुल्हाड़ी, कृपाण और तलवार, 6 लोग घायल

इस झगड़े में 72 वर्षीय गुरदयाल सिंह और उनका पुत्र 42 वर्षीय बलविंदर सिंह बुरी तरह जख्मी हो गए थे. वहीं दूसरे पक्ष की 62 वर्षीय जसविंदर कौर, 22 वर्षीय जोगेन्द्र सिंह, 60 वर्षीय सोहरन कोर और जसवंत सिंह भी हमले में बुरी तरह घायल हो गये.

सोमवार को पुलिस ने सुखविंदर सिंह की तहरीर पर 9 लोगों और दूसरे पक्ष के जसवंत सिंह की तहरीर पर 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. यानि दोनों पक्षों की तहरीर पर इस मामले में कुल 9 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.

सुखविंदर सिंह निवासी बिंदुखेड़ा ने स्वर्ण कौर, जसवंत सिंह, जसविंदर कौर, कौशलया कौर, बलजीत कौर, जोगेंद्र सिंह, सोनू सिंह, बिंदर सिंह और बंटी पर घर में घुस कर धारदार हथियारों से लेश होकर मारपीट करने का आरोप लगाया है.

पढ़ें- यूपी रोडवेज की तेज रफ्तार बस ने व्यक्ति को कुचला, सड़क पार करते वक्त हुआ हादसा

वहीं दूसरे पक्ष से जसवंत सिंह ने गुरदयाल सिंह, बलविंदर सिंह, पिंदर सिंह, मनजीत कौर, हरजीत कौर और आशा कौर निवासी बिंदुखेड़ा पर घर में घुस कर धारदार हथियार से हमला करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.

सीओ सिटी अमित कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौपी थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों पक्षों के लोगों के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.