ETV Bharat / state

काशीपुर: पुलिस ने बोलेरो के साथ शातिर चोर को किया गिरफ्तार - उधम सिहं नगर हिंदी न्यूज

काशीपुर पुलिस ने एक हफ्ते पहले चोरी हुई बोलेरो बरामद कर ली है. साथ ही शातिर चोर को भी गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले भी शातिर बोलेरो चोरी के मामले में उत्तरप्रदेश के रामपुर में पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

kashipur
kashipur
author img

By

Published : Dec 27, 2019, 8:14 PM IST

काशीपुर: नगर के आईटीआई थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी हुई बोलेरो मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही शातिर के पास से चोरी हुई बोलेरो भी बरामद कर ली गई है. पूछताछ में चोर ने बताया कि बोलेरो मालिक नूरे नबी के यहां वो तीन महीने से काम करता था. तनख्वाह न दिये जाने से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार.

एएसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को थाना आईटीआई क्षेत्र के हेमपुर इस्माईल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी बोलेरो संख्या UK 18J 3838 को 18 दिसंबर की रात चोरी हो गई है. मामले में एसएसपी के आदेश पर बोलेरो ढूंढने के लिए सीओ मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं आईटीआई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो की रामपुर के परिर्वतन चाैक से घेराबंदी कर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- खुशखबरी: राजधानी के बाद अब पिथौरागढ़ और काशीपुर में खुलेंगे हाट बाजार

पुलिस के मुताबिक, फुरकान तीन महीने पहले नूरे नबी के पास काम करता था. नूरे नबी द्वारा उसका हिसाब न करने पर फुरकान ने नूरे नबी की बोलेरो चारी कर ली थी. एएसपी ने बताया कि फुरकान इससे पहले भी रामपुर के बादशाह नामक व्यक्ति की बोलेरो चोरी कर चुका है. जांच में रामपुर पुलिस द्वारा पकडे़ जाने पर फुरकान पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

काशीपुर: नगर के आईटीआई थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी हुई बोलेरो मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही शातिर के पास से चोरी हुई बोलेरो भी बरामद कर ली गई है. पूछताछ में चोर ने बताया कि बोलेरो मालिक नूरे नबी के यहां वो तीन महीने से काम करता था. तनख्वाह न दिये जाने से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.

पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार.

एएसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को थाना आईटीआई क्षेत्र के हेमपुर इस्माईल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी बोलेरो संख्या UK 18J 3838 को 18 दिसंबर की रात चोरी हो गई है. मामले में एसएसपी के आदेश पर बोलेरो ढूंढने के लिए सीओ मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं आईटीआई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो की रामपुर के परिर्वतन चाैक से घेराबंदी कर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें- खुशखबरी: राजधानी के बाद अब पिथौरागढ़ और काशीपुर में खुलेंगे हाट बाजार

पुलिस के मुताबिक, फुरकान तीन महीने पहले नूरे नबी के पास काम करता था. नूरे नबी द्वारा उसका हिसाब न करने पर फुरकान ने नूरे नबी की बोलेरो चारी कर ली थी. एएसपी ने बताया कि फुरकान इससे पहले भी रामपुर के बादशाह नामक व्यक्ति की बोलेरो चोरी कर चुका है. जांच में रामपुर पुलिस द्वारा पकडे़ जाने पर फुरकान पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.

Intro:

Summary- काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई बोलेरो के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी हुई बोलेरो को बरामद किया है। पकड़ा गया चोर इससे पूर्व एक बोलेरो चोरी के मामले में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के रामपुर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था।

एंकर- काशीपुर की आईटीआई थाना पुलिस ने करीब एक सप्ताह पूर्व चोरी हुई बोलेरो के मामले में एक शातिर चोर को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर चोरी हुई बोलेरो को बरामद किया है। पकड़ा गया चोर इससे पूर्व एक बोलेरो चोरी के मामले में पड़ोसी राज्य उत्तरप्रदेश के रामपुर पुलिस की हिरासत से फरार हो गया था।

Body:वीओ- अपर पुलिस अधीक्षक डा. जगदीश चन्द्र ने आज अपने कार्यालय में पत्रकार वार्ता के दौरान बताया कि बीती 19 दिसंबर को थाना आईटीआई क्षेत्र के कुंडेश्वरा वार्ड नं. 6 हेमपुर इस्माईल निवासी व बाजपुर रोड स्थित एक इस्पात फैक्ट्री के ठेकेदार नूरे नबी पुत्र अब्दुल वहीद ने दी तहरीर में कहा था कि उसकी बोलेरो संख्या यूके 18जे 3838 को 18/19 दिसंबर की रात्रि में कुछ वाहन चोरों ने चोरी कर लिया है। थाना पुलिस ने इस मामले में तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की रिपोर्ट दर्ज की थी। मामले में एसएसपी के निर्देश पर चोरी के खुलासे के लिए उनके व सीओ मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं आईटीआई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था। बताया कि पुलिस टीम ने सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन कर बोलेरो को रामपुर की ओर जाते पाया। जिस पर पुलिस टीम ने मुखविर से उक्त बोलेरो को रामपुर के परिर्वतन चाैक पर आने की सूचना पर 26 दिसंबर को उक्त चैक की घेराबंदी कर चोरी हुई उक्त बोलेरो को बरामद करते हुए उसे चला रहे उ.प्र. के जिला रामपुर थाना भोट ग्राम इण्ड्री निवासी फुरकान पुत्र इसरत अली को भी गिरफ्तार कर लिया। एएसपी ने बताया कि फुरकान ने पूछताछ में बताया कि वह तीन माह पुर्व नूरे नबी के पास काम करता था नूरे नबी द्वारा उसका हिसाब न करने पर उसने उसी दौरान उसकी बोलेरो की चाबी चोरी कर ली थी। बाद में मौका पाकर उसी चाबी से बोलेरो चोरी ले गया था। एएसपी ने बताया कि फुरकान इससे पूर्व भी रामपुर के बादशाह नामक व्यक्ति की बोलेरो चोरी कर उसे कटवा चुका है जांच में रामपुर पुलिस द्वारा पकडे़ जाने पर पुलिस हिरासत से फरार हो गया था।
बाइट- डॉ. जगदीश चंद्र,एएसपीConclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.