काशीपुर: नगर के आईटीआई थाना पुलिस ने एक सप्ताह पहले चोरी हुई बोलेरो मामले में पुलिस ने एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही शातिर के पास से चोरी हुई बोलेरो भी बरामद कर ली गई है. पूछताछ में चोर ने बताया कि बोलेरो मालिक नूरे नबी के यहां वो तीन महीने से काम करता था. तनख्वाह न दिये जाने से नाराज होकर उसने इस घटना को अंजाम दिया.
एएसपी डॉ. जगदीश चन्द्र ने बताया कि बीते 19 दिसंबर को थाना आईटीआई क्षेत्र के हेमपुर इस्माईल ने पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी बोलेरो संख्या UK 18J 3838 को 18 दिसंबर की रात चोरी हो गई है. मामले में एसएसपी के आदेश पर बोलेरो ढूंढने के लिए सीओ मनोज कुमार ठाकुर के निर्देशन एवं आईटीआई थानाध्यक्ष के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया था. पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर बोलेरो की रामपुर के परिर्वतन चाैक से घेराबंदी कर फुरकान को गिरफ्तार कर लिया.
पढ़ें- खुशखबरी: राजधानी के बाद अब पिथौरागढ़ और काशीपुर में खुलेंगे हाट बाजार
पुलिस के मुताबिक, फुरकान तीन महीने पहले नूरे नबी के पास काम करता था. नूरे नबी द्वारा उसका हिसाब न करने पर फुरकान ने नूरे नबी की बोलेरो चारी कर ली थी. एएसपी ने बताया कि फुरकान इससे पहले भी रामपुर के बादशाह नामक व्यक्ति की बोलेरो चोरी कर चुका है. जांच में रामपुर पुलिस द्वारा पकडे़ जाने पर फुरकान पुलिस हिरासत से फरार हो गया था.