रुद्रपुर: सूबे में 23 मार्च से लॉकडाउन चल रहा है. लेकिन इसके बावजूद कई लोग लॉकडाउन के नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. ऐसे में पुलिस भी पीछे नही है, ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस काफी सख्ती से पेश आ रही है. जो लोग लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं. आज लॉकडाउन के पांचवें दिन भी पुलिस टीम ने सैर-सपाटा करने वालों को सबक सिखाया. कईयों को सड़क पर मुर्गा बनाया तो कई लोगों को घुटने के बल चलाया.
यही नहीं पुलिस टीम इन लोगों के वाहनों को भी सीज कर रही है और बरी भरकम जुर्माना भी वसूल रही है. उधम सिंह नगर में सुबह 7:00 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक सिर्फ पेट्रोल पंप और मेडिकल स्टोर रूम को छूट दी गई है. इसके अलावा जिला प्रशासन व्यापार मंडल के सहयोग से घर-घर राशन पहुंचाने का काम कर रहा है. लॉकडाउन का पालन कराने के लिए पुलिस प्रशासन के टीम सड़कों पर मुस्तैद है.
पढ़ें: CORONA LOCKDOWN: तीर्थनगरी में इन चार जगहों पर लगेगी सब्जी मंडी
बेवजह सड़कों पर घूम रहे लोगों को आज डीडी चौक पर सीपीयू द्वारा सबक सिखाया गया. आज एक कार हल्द्वानी की ओर से आती हुई दिखाई दी. जैसे ही कार डीडी चौक पहुंची तो सीपीयू के जवानों द्वारा उक्त कार को रोक लिया गया. पूछताछ के दौरान पता चला कि युवक सैर-सपाटा के लिए निकले थे. फिर क्या था जवानों ने पांचों युवकों की क्लास लेनी शुरू कर दी. पहले तो युवकों से उठक-बैठक कराई. बाद में घुटने के बल कार के क़ई चक्कर भी लगाए. जिसके बाद सीपीयू दरोगा द्वारा कार को सीज करते हुए युवकों को घर से बाहर न निकलने की हिदायत देते हुए छोड़ दिया गया.