रुद्रपुरः प्रदेश में पुलिसकर्मियों के ग्रेड-पे के मामले पर उधमसिंह नगर के रुद्रपुर में भी पुलिस परिवार की महिलाओं ने विरोध प्रदर्शन किया. रुद्रपुर के अंबेडकर पार्क में 4600 ग्रेड पे को लेकर पुलिस परिवार की महिलाओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान महिलाओं की अधिकारियों से बहस भी हुई. महिलाओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूर्व सरकार की तरह सिपाहियों के हक में डाका न डालें.
4600 ग्रेड पे की मांग को लेकर रविवार को उधमसिंह नगर के जिला मुख्यालय रुद्रपुर में सैकड़ों पुलिस परिवार की महिलाओं ने अंबेडकर पार्क में धरना देते हुए प्रदर्शन किया. इस दौरान भारी पुलिस फोर्स मौजूद रही. धरने में पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा हाथों में तख्ती लेकर 4600 रुपये ग्रेड पे देने की मांग की गई. महिलाओं ने 'कोरोना में सबसे आगे 4600 के लिए पुलिस मुंह ताकें' जैसे कई स्लोगन के साथ सरकार के खिलाफ अपना विरोध जताया.
उन्होंने कहा कि 24 घंटे काम करने वाले सिपाहियों के साथ अन्याय हो रहा है. प्रदर्शन में रुद्रपुर, काशीपुर और हल्द्वानी से पुलिस परिवार की महिलाओं ने प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के दौरान पुलिस परिवारों की महिलाओं की अधिकारियों से बहस भी हुई. हालांकि अधिकारियों ने महिलाओं को समझाने का प्रयास किया. लेकिन महिलाओं ने अपना प्रदर्शन जारी रखा.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड: ग्रेड पे को लेकर पुलिसकर्मियों के परिजन मुखर, प्रदर्शन कर जताया विरोध
इस बीच रुद्रपुर विधायक राजकुमार ठुकराल भी महिलाओं को समझाने पहुंचे. उन्होंने आने वाली कैबिनेट बैठक में ग्रेड पे को लेकर कोई ना कोई फैसला जरूर आने की संभावना जताते हुए धरना खत्म करने की अपील भी की. हालांकि महिलाओं का प्रदर्शन जारी रहा.
महिलाओं ने कहा कि पूर्व में हरीश रावत सरकार द्वारा भी इस तरह का कदम उठाया गया था. लेकिन आज हरीश रावत के क्या हालत हैं, यह बात सबको पता है. उन्होंने भाजपा सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि कहीं भाजपा का भी यही हाल न हो जाए.