गदरपुर: प्रदेश में पिछले कुछ समय से बच्चा चोरी की अफवाहों एवं मॉब लिंचिंग की बढ़ती जा रहीं हैं. जिसके चलते प्रशासन काफी चिंतित हैं. राज्य के अनेक हिस्सों में इस तरह की घटनाएं सामने आईं हैं जहां भीड़ ने बेकसूरों को निशाना बनाया है. इन घटनाओं को रोकने और लोगों को जागरूक करने के लिए गदरपुर क्षेत्र के दिनेशपुर पुलिस ने एक बैठक का आयोजन किया. दिनेशपुर थानाध्यक्ष द्वारा बच्चा चोरी की अफवाहों एवं मॉब लिंचिंग की घटनाओं को रोकने हेतु लोगों को जागरूक करने के लिए एक बैठक का आयोजन किया गया.
गौर हो कि पिछले दिनों उधम सिंह नगर जिले के किच्छा, केलाखेड़ा व थाना दिनेशपुर क्षेत्र में शक के आधार पर दो मानसिक विक्षिप्त व्यक्तियों को बच्चा चोर की अफवाहों के आधार पर भीड़ द्वारा कानून अपने हाथों में लेकर पीटा गया.
उक्त घटनाओं में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध पुलिस द्वारा थाना किच्छा, केलाखेड़ा व दिनेशपुर में मुकदमा पंजीकृत कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस नजर बनाए हुए है.
पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों को भी चिन्हित किया जा रहा है जो बच्चा चोर के संबंध अफवाह तथा इस प्रकार की घटनाएं व्हाट्सएप, फेसबुक एवं अन्य सोशल प्लेटफॉर्म पर प्रचारित कर रहे हैं. उनके विरुद्ध पुलिस द्वारा कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ेंः पर्यटकों से भरा टेंपो ट्रैवलर वाहन 300 फीट गहरी खाई में गिरा, एक ही परिवार के 10 लोग घायल
उधर उधम सिंह नगर पुलिस ने अपील है कि यदि इस प्रकार की कोई भी घटना आती है तो उक्त घटना को बढ़ावा ना दें और न ही कानून अपने हाथ में लें. साथ ही लोगों से सहयोग की अपील की है.