खटीमाः उधम सिंह नगर जनपद के सीमांत कोतवाली खटीमा में पुलिस ने विकासखंड के एक व्यक्ति की तहरीर पर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने व पुत्र से मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
सीमांत कोतवाली खटीमा में शुक्रवार शाम को विकासखंड के एक व्यक्ति द्वारा पुलिस को तहरीर दी गई कि वह 23 मार्च को दिन में अपनी पुत्री व पुत्र के स्कूल गुरुकुल से घर वापस जा रहा था. तभी झनकट में जुगल सिंह व जसवंत सिंह निवासी नानकमत्ता ने उसे रोककर उसकी पुत्री से छेड़छाड़ करने लगे. जब उसने और उसके पुत्र ने विरोध किया, तो दोनों युवक अपनी गाड़ी से तलवार निकाल लाये और कहने लगे कि तुम दोनों को हम जान से खत्म कर देंगे.
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में स्मार्ट पुलिसिंग की ओर एक और कदम, जल्द ही जवानों को मिलेंगे हाईटेक शॉर्ट वेपन
वहीं, खटीमा पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर नानकमत्ता निवासी जुगल सिंह और जसवंत सिंह के खिलाफ आईपीसी की धारा 354 व 506 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.