गदरपुर: दो महीने बीत जाने के बावजूद भी गदरपुर पुलिस विपिन की मौत का खुलासा नहीं कर पाई है. जिसको लेकर परिजनों में खासा रोष है. परिजनों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उनके पुत्र की हत्या में शामिल लोगों के साथ पुलिस मिली हुई है. परिजनों के थाने के चक्कर लगाते- लगाते चप्पल घिस गए हैं, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
आकड़ों के मुताबिक शहर में दिनों-दिन अपराध का ग्राफ बढ़ता जा रहा है. विपिन का लाश संदिग्ध परिस्थितियों में उत्तरप्रदेश के बिलासपुर के झाड़ियों के बीच पाई गई थी. परिजनों ने नामजद रिपोर्ट में तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया था. लेकिन मौत का खुलासा पुलिस दो महीने में नहीं कर पाई है. वहीं, इसी मामले में पुलिस ने अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा कि घटना यूपी में होने के कारण इतनी देरी हुई.
यह भी पढ़े: बंटवारे का दर्द: सरहद के पार 72 साल बाद मिला परिवार
बता दें कि वार्ड नम्बर 7 निवासी शेरबहादुर शुक्ला का पुत्र विपिन विगत 13 अक्टूबर को दोस्त के साथ गया था. लेकिन वापस नहीं लौटा तब परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. जिसके बाद दिनांक 21 अक्टूबर चकफेरी नाले में उसकी लाश मिली थी.