गदरपुरः ईटीवी भारत की खबर का एक बार फिर बड़ा असर हुआ है. दिनेशपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग व्यक्ति को उनके ही बेटे और भाई के द्वारा पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने की खबर को प्रमुखता से दिखाने के बाद सीओ ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने मामले में दो आरोपियों को हिरासत में है.
गौर हो कि बीते दिनों गदरपुर के दिनेशपुर थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में रहने वाले बुजुर्ग दिलीप मंडल की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ था. जिसमें बुजुर्ग दिलीप मंडल को उसके बड़े भाई प्रदीप मंडल और बेटा शुभम मंडल लकड़ी के एक खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए दिखाई दे रहे थे. जो हर किसी को विचलित कर सकता था.
ये भी पढे़ंः पानी की शुद्धता मामले में 12वें पायदान पर दून, CM और शहरी विकास मंत्री ने दी सफाई
वहीं, वायरल पिटाई की खबर ईटीवी भारत पर दिखाने के बाद दिनेशपुर पुलिस ने मामले को संज्ञान लिया है. साथ ही मामले में पिटाई करने वाले आरोपी शुभम मंडल और प्रदीप मंडल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. सीओ बाजपुर दीपशिखा अग्रवाल ने बताया कि पीड़ित बुजुर्ग मानसिक रूप से कमजोर है. दोनों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.