उधम सिंह नगर: जिले में अवैध कच्ची शराब के धंधे पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने अपनी कमर कसनी शुरू कर दी है. साथ ही स्थानीय लोग भी शराब के काले कारोबार के खिलाफ मुहिम छेड़ी है. इसी क्रम में स्थानीय लोगों की सूचना पर गुरुवार रात पुलिस ने शांतिविहार क्षेत्र में घेराबंदी कर 6 सौ लीटर कच्ची शराब पकड़ी. हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुट गई है.
मामले पर कोतवाल कैलाश चन्द्र भट्ट ने बताया कि गुरुवार देर रात सूचना मिली कि शांतिविहार निवासी गुरमेज व सर्वजीत सिंह यूपी खानपुर से कच्ची शराब का जखीरा रुद्रपुर ला रहे हैं. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर पुलिस ने शांतिविहार के पास घेराबंदी की. इसी दौरान सामने से आ रहा ई रिक्शा पुलिस को देख भागने लगे.
पुलिस ने पीछा किया तो ई रिक्शा चालक और दोनों आरोपी कच्ची शराब को रास्ते में फेंक कर भाग निकले. पुलिस ने कच्ची शराब को कब्जे में ले लिया है. साथ ही बताया कि दोनों आरोपियों गुरमेज और सर्वजीत के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है.