रुद्रपुरः उधम सिंह नगर के पुलभट्टा थाना क्षेत्र में शादी समारोह में तमंचे के साथ ठुमका लगाना एक युवक को महंगा पड़ गया. तमंचे के साथ युवक का वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई और उसकी तलाश में जुट गई. इसी कड़ी में आरोपी युवक पुलिस के हत्थे चढ़ गया. मौके पर आरोपी युवक के पास से एक तमंचे और चार जिंदा कारतूस बरामद हुआ है. जिसे पुलिस ने कब्जे में लेकर आरोपी को जेल भेज दिया है.
दरअसल, कुछ दिन पहले पुलिस को सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो हाथ लगा था. वीडियो में युवक शादी समारोह में नजर आ रहा है. साथ ही डीजे पर गाना भी बज रहा है और युवक अपने कमर में तमंचा डालता नजर आ रहा है. पुलिस ने जब वीडियो की जांच की तो मामला सही पाया गया. वीडियो के आधार पर युवक की पहचान आकाश राठौर निवासी अजीतपुर पुलभट्टा के रूप में हुई.
ये भी पढ़ेंः सिगरेट जलाने के लिए नहीं दी माचिस तो तमंचा निकाला, दोबारा आने पर लाइटर तैयार रखने को कहा
वहीं, बीती देर शाम पुलभट्टा थाना पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि तमंचे के साथ डांस करने वाला आरोपी युवक अजीतपुर श्मशान घाट के पास खड़ा है. सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और आरोपी युवक को धर दबोचा. जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो उसके पास से एक तमंचा और चार कारतूस भी बरामद हुआ. जिसके बाद पुलिस तत्काल आरोपी को गिरफ्तार कर थाने ले आई और आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है.