गदरपुर: उधम सिंह नगर पुलिस द्वारा तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे चेकिंग अभियान के तहत एक कार से 5 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई है. साथ ही दो तस्करों को मौके पर गिरफ्तार किया है. विगत कई दिनों से गदरपुर पुलिस को शराब तस्करी की शिकायतें मिल रही थी. वहीं, पुलिस के अनुसार, शराब की इन पेटियों को छात्र संघ के चुनाव में खपाया जाना था.
क्षेत्र से लगातार शराब तस्करी की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने चेकिंग अभियान शुरू किया. इस अभियान के चलते पुलिस ने एक कार से 5 पेटी शराब बरामद की है. तस्कर ये शराब की पेटी बाजपुर से हल्द्वानी लेकर जा रहे थे. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर गदरपुर पुलिस ने 5 पेटी अवैध शराब के साथ 2 आरोपियों को मौके से गिरफ्तार किया है.
ये भी पढ़ें: स्कूली वैन खाई में गिरी 9 बच्चों की मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
एसआई मदन सिंह बिष्ट ने बताया कि बीती रात पुलिस उपनिरीक्षक मनोहर चंद्र ने वाहन चेकिंग के दौरान ककराला सलूस के पास एक कार से 5 पेटी शराब बरामद की. आरोपियों से पूछताछ करने पर युवको ने अपना नाम हल्द्वानी निवासी गोविंद कश्यप और दीपक प्रजापति बताया. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर चालान कर दिया है. जानकारी के अनुसार, पुलिस द्वारा बरामद शराब को छात्र संघ चुनावो में खपाया जाना था.