ETV Bharat / state

काशीपुर में नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार, युवाओं को बनाते थे निशाना - काशाीपुर ताजा खबर

काशीपुर में दो नशे के सौदागर कुंडा थाना पुलिस के हत्थे चढ़े हैं. दोनों आरोपियों के पास से 1494 नशीला इंजेक्शन बरामद किया गया है. आरोपी इन इंजेक्शनों को युवाओं को बेचते थे.

youth arrest with intoxicating injections
नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार
author img

By

Published : Jan 3, 2023, 3:39 PM IST

काशीपुर में नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार.

काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो युवकों को दबोचा है. जिनके पास से एक हजार से ज्यादा नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. अब न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी (US Nagar SSP Manjunath TC) के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह (Kashipur ASP Abhay Singh) और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा (CO Vandana Verma) के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर आते देखा. शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोक लिया.

वहीं, बाइक सवार युवकों के पास से एक सफेद रंग का कट्टा भी बरामद हुआ. जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (youth arrest with intoxicating injections) कर कुंडा थाने ले आई. आज काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सफेद कट्टे में लगभग 1494 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिनको ये लोग ऊंचे दामों पर युवाओं को बेचने के लिए ले जा रहे थे.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम मिलक ग्राम नोखरिट थाना स्वार जनपद रामपुर, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद असलम पुत्र मकसूद अली निवासी सुल्तानपुर पट्टी बताया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है. अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर के अस्पताल में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

काशीपुर में नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो गिरफ्तार.

काशीपुरः उधम सिंह नगर के काशीपुर में पुलिस ने नशीले इंजेक्शनों की खेप के साथ दो युवकों को दबोचा है. जिनके पास से एक हजार से ज्यादा नशीले इंजेक्शन बरामद किया गया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय के समक्ष पेश किया. अब न्यायालय के आदेश पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

बता दें कि उधम सिंह नगर जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मंजूनाथ टीसी (US Nagar SSP Manjunath TC) के निर्देशन में नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत काशीपुर अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह (Kashipur ASP Abhay Singh) और पुलिस क्षेत्राधिकारी वंदना वर्मा (CO Vandana Verma) के निर्देशन में एक टीम का गठन किया गया. जिसमें कुंडा थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुरादाबाद रोड स्थित केवीआर हॉस्पिटल के पास से दो संदिग्ध व्यक्तियों को बाइक पर आते देखा. शक होने पर पुलिस ने दोनों को रोक लिया.

वहीं, बाइक सवार युवकों के पास से एक सफेद रंग का कट्टा भी बरामद हुआ. जब कट्टे की तलाशी ली गई तो उसमें नशीले इंजेक्शन की खेप बरामद हुई. जिसके बाद पुलिस ने तत्काल दोनों आरोपियों को गिरफ्तार (youth arrest with intoxicating injections) कर कुंडा थाने ले आई. आज काशीपुर एसपी अभय प्रताप सिंह और सीओ वंदना वर्मा ने संयुक्त रूप से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि सफेद कट्टे में लगभग 1494 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए हैं, जिनको ये लोग ऊंचे दामों पर युवाओं को बेचने के लिए ले जा रहे थे.

पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सुमित कुमार पुत्र राम अवतार निवासी ग्राम मिलक ग्राम नोखरिट थाना स्वार जनपद रामपुर, जबकि दूसरे व्यक्ति ने अपना नाम मोहम्मद असलम पुत्र मकसूद अली निवासी सुल्तानपुर पट्टी बताया. पुलिस ने दोनों अभियुक्तों को न्यायालय के समक्ष पेश किया है. अपर पुलिस अधीक्षक अभय प्रताप सिंह ने बताया कि नशे के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
ये भी पढ़ेंः उधमसिंह नगर के ACMO के साथ काशीपुर के अस्पताल में मारपीट, 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.