खटीमा: पुलिस अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाए हुई है. इसी के तहत सीमांत क्षेत्र खटीमा में कोतवाली पुलिस ने 41 पाउच के साथ दो शराब तस्करों को धर दबोचा. उधर 21 पाउच कच्ची शराब के साथ एक तस्कर झनकईया थाना पुलिस के हत्थे चढ़ा है. पुलिस ने तीनों शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा में मुकदमा दर्ज कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
मुखबिर की सूचना पर खटीमा कोतवाली के चकरपुर पुलिस चौकी के प्रभारी ललित बिष्ट ने दो युवकों को बाइक पर कट्टे में शराब ले जाते हुए राइस मिल के पास पकड़ लिया. मौके पर उनके पास से 41 पाउच कच्ची शराब बरामद की गई. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों शराब तस्करों का नाम राजू सिंह और आत्मा सिंह है, जोकि खटीमा और रामनगर के रहने वाले हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में प्याज उत्पादन डिमांड से बेहद कम, जानिए हर साल क्यों रुलाता है प्याज
वहीं, झनकईया थाना पुलिस ने भी 21 पाउच कच्ची शराब के साथ संदीर कश्यप नाम के आरोपी को पकड़ा है, जोकि पकड़िया का रहने वाला है. पुलिस की ओर से बताया जा रहा है कि सभी शराब तस्करों के खिलाफ आबकारी एक्ट की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस के आलाधिकारियों का कहना है कि अवैध शराब के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.