काशीपुर: उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में पुलिस स्मैक के साथ एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से पुलिस को 29.12 ग्राम स्मैक बरामद हुई है. पुलिस ने युवक को कब्रिस्तान के पास से गिरफ्तार किया है. एसपी काशीपुर अभय सिंह ने मंगलवार तीन अप्रैल को मामले का खुलासा किया.
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया कि उधमसिंह नगर एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. अवैध नशे की रोकथाम को लेकर काशीपुर पुलिस भी अलर्ट है. पुलिस ने नशा तस्करों पर लगाम कसने के लिए अपना खुफिया नेटवर्क सक्रिय कर रहा है.
पढ़ें- यूकेएसएसएससी पेपर लीक मामले में सोनीपत से एक और आरोपी गिरफ्तार, अब तक 56 अरेस्ट
एसपी काशीपुर अभय सिंह ने बताया बीते रोज सोमवार को जब पुलिस अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रहा थी, तभी उन्हें स्मैक तस्कर के बारे में सूचना मिली. इसके बांसफोडान पुलिस चौकी प्रभारी अशोक कांडपाल और टांडा उज्जैन पुलिस चौकी प्रभारी मनोज जोशी ने संयुक्त रूप से इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
पुलिस मुखबिर की सटीक सूचना पर कब्रिस्तान के पास बनी कॉलोनी से आरोपी को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम मोनिश पुत्र मोहम्मद रहीस निवासी काली बस्ती मोहल्ला अल्ली खां बताया. पुलिस ने मोनिश के पास से 29.12 ग्राम स्मैक बरामद की.
पुलिस ने मोनिश के खिलाफ 8/21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी मोनिश को जेल भेज दिया. गिरफ्तार आरोपी मोनिश के खिलाफ पहले भी एनडीपीएस एक्ट के मुकदमा दर्ज हैं.