ETV Bharat / state

दलजीत सिंह हत्याकांड में फरार आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे, वीजा दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी का केस दर्ज - रुद्रपुर लेटेस्ट न्यूज

उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में जहां पुलिस ने दलजीत सिंह हत्याकांड (Daljit Singh murder case Pantnagar) में फरार एक आरोपी को गिरफ्तार किया (accused arrested in Daljit Singh murder) है. वहीं रुद्रपुर में विदेश भेजने के नाम पर तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी का मामला भी सामने आया है. ठगी वाले मामले में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.

Rudrapur
Rudrapur
author img

By

Published : Jan 4, 2023, 4:56 PM IST

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या (Daljit Singh murder case Pantnagar) करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (accused arrested in Daljit Singh murder). आरोपी लंबे से समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, जो अब पुलिस के हाथ आया है.

पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर 2022 की रात को मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट के पास दलजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ 147,148,149,302,34 और 120b आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन बलकार सिंह सहित एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी. इस बीच पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
पढ़ें- रुड़कीः पॉलिटेक्निक का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों को अपहरण का शक

वहीं मंगलवार तीन जनवरी देर रात पुलिस को फरार करन सिंह निवासी बिलासपुर बारे में मुखबिर से सूचना मिली. सूचना का आधार पर पुलिस ने आरोपी को नसीमगंज बिलासपुर से गिरफ्तार किया. अभी भी एक आरोपी इस मामले में फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी: उधमसिंह नगर जिले में ही वीजा दिलाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन पीड़ितों की तहरीर पर बराड़ ओवरसीज के मालिक, पत्नी और ससुर के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रामपुर निवासी पलविंद्र सिंह अपनी पुत्र वधु को इंग्लैंड में पढ़ने के लिए भेजना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बराड़ ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह उसकी पत्नी किरणदीप कौर और ससुर मनमोहन सिंह से वीजा के लिए बात की. वीजा दिलवाने के नाम पर उन्होंने 14 लाख 20 हजार रुपए लिए थे.
पढ़ें- लिव इन पार्टनर ने दिखा धोखा, बच्चा होने के बाद पीड़िता को छोड़ दिया

ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह ने बताया कि दिसंबर प्रथम सप्ताह में उन्हें विदेश भेज दिया जाएगा. लेकिन वक्त गुजरने के जब वीजा प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने पैसे वापस मांगे. अब वह पैसे देने में आनाकानी कर रहा है. जबकि दूसरा मामला अमरजीत कौर निवासी मिलक रामपुर यूपी के साथ हुई ठगी का है. अमरजीत कौर को विदेश पढ़ाई के लिए जाना था, वह गाबा चौक स्थित बराड़ा ओवरसीज पहुंचे. ओवरसीज के मालिक ने वीजा के नाम पर उनसे 9 लाख 70 हजार रुपए लिए. साथ ही बताया गया कि सितंबर माह तक वीजा मिल जायेगा, लेकिन जब वीजा नहीं मिला तो उन्होंने पैसे वापस मांगे तो मालिक सहित पत्नी और ससुर आनाकानी करने लगे.

तीसरा मामला बिलासपुर रामपुर यूपी निवासी मंगल सिंह का है. मंगल सिंह से बराड़ ओवरसीज के मालिक द्वारा पोते की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 17 हजार रुपए लिए गए थे. काफी लंबे समय तक जब वीजा नहीं मिला तो उन्होंने पैसे वापस करने की डिमांड की गई तो मालिक आनाकानी करने लगा. जिसके बाद तीनों पीड़ितों द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था. कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर बराड़ ओवरसीज के मालिक, पत्नी और ससुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या (Daljit Singh murder case Pantnagar) करने के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है (accused arrested in Daljit Singh murder). आरोपी लंबे से समय से पुलिस को चकमा देकर फरार चल रहा था, जो अब पुलिस के हाथ आया है.

पुलिस ने बताया कि 24 अक्टूबर 2022 की रात को मेट्रोपोलिस कॉलोनी गेट के पास दलजीत सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ 147,148,149,302,34 और 120b आईपीसी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आठ आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. लेकिन बलकार सिंह सहित एक अन्य आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस लगातार आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दे रही थी. लेकिन पुलिस को कोई सफलता हाथ नहीं लग रही थी. इस बीच पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए 25 हजार रुपए का इनाम भी घोषित किया था.
पढ़ें- रुड़कीः पॉलिटेक्निक का छात्र संदिग्ध परिस्थितियों में लापता, परिजनों को अपहरण का शक

वहीं मंगलवार तीन जनवरी देर रात पुलिस को फरार करन सिंह निवासी बिलासपुर बारे में मुखबिर से सूचना मिली. सूचना का आधार पर पुलिस ने आरोपी को नसीमगंज बिलासपुर से गिरफ्तार किया. अभी भी एक आरोपी इस मामले में फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है.

विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपए की ठगी: उधमसिंह नगर जिले में ही वीजा दिलाने के नाम पर तीन लोगों से लाखों रुपए की ठगी करने का मामला सामने आया है. पुलिस ने तीन पीड़ितों की तहरीर पर बराड़ ओवरसीज के मालिक, पत्नी और ससुर के खिलाफ अलग-अलग मुकदमा दर्ज करते हुए विवेचना शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक बिलासपुर रामपुर निवासी पलविंद्र सिंह अपनी पुत्र वधु को इंग्लैंड में पढ़ने के लिए भेजना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बराड़ ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह उसकी पत्नी किरणदीप कौर और ससुर मनमोहन सिंह से वीजा के लिए बात की. वीजा दिलवाने के नाम पर उन्होंने 14 लाख 20 हजार रुपए लिए थे.
पढ़ें- लिव इन पार्टनर ने दिखा धोखा, बच्चा होने के बाद पीड़िता को छोड़ दिया

ओवरसीज के मालिक खुशवंत सिंह ने बताया कि दिसंबर प्रथम सप्ताह में उन्हें विदेश भेज दिया जाएगा. लेकिन वक्त गुजरने के जब वीजा प्राप्त नहीं हुआ तो उन्होंने पैसे वापस मांगे. अब वह पैसे देने में आनाकानी कर रहा है. जबकि दूसरा मामला अमरजीत कौर निवासी मिलक रामपुर यूपी के साथ हुई ठगी का है. अमरजीत कौर को विदेश पढ़ाई के लिए जाना था, वह गाबा चौक स्थित बराड़ा ओवरसीज पहुंचे. ओवरसीज के मालिक ने वीजा के नाम पर उनसे 9 लाख 70 हजार रुपए लिए. साथ ही बताया गया कि सितंबर माह तक वीजा मिल जायेगा, लेकिन जब वीजा नहीं मिला तो उन्होंने पैसे वापस मांगे तो मालिक सहित पत्नी और ससुर आनाकानी करने लगे.

तीसरा मामला बिलासपुर रामपुर यूपी निवासी मंगल सिंह का है. मंगल सिंह से बराड़ ओवरसीज के मालिक द्वारा पोते की पढ़ाई के लिए विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख 17 हजार रुपए लिए गए थे. काफी लंबे समय तक जब वीजा नहीं मिला तो उन्होंने पैसे वापस करने की डिमांड की गई तो मालिक आनाकानी करने लगा. जिसके बाद तीनों पीड़ितों द्वारा पुलिस को शिकायती पत्र दिया गया था. कोतवाली पुलिस ने पीड़ितों की तहरीर पर बराड़ ओवरसीज के मालिक, पत्नी और ससुर के खिलाफ अभियोग पंजीकृत कर विवेचना शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.