ETV Bharat / state

Sitarganj Robbery Case: शादी में दुल्हन के गहनों पर पड़ी थी नजर, लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार - सितारगंज लूट की वारदात को अंजाम

सितारगंज के ओम प्रकाश के घर में हुई लूटकांड का मास्टरमाइंड गांव का ही युवक निकला है. आरोपी युवक ने अपने तीन दोस्तों के साथ 10 लाख की ज्वेलरी लूट की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस की मानें तो आरोपी ओम प्रकाश के बेटे की शादी में पहुंचा था. जहां उसकी नजर दुल्हन के गहनों पर पड़ी थी, फिर उसने लूट की योजना बनाई.

Sitarganj Robbery Case
ओम प्रकाश के घर से लूट
author img

By

Published : Mar 14, 2023, 7:28 PM IST

Updated : Mar 14, 2023, 8:18 PM IST

लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार.

रुद्रपुरः सितारगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गांव के दो आरोपियों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटी 10 लाख की ज्वेलरी समेत मोटरसाइकिल, डंडा और चाकू बरामद किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ओम प्रकाश निवासी ग्राम टुंडिला गोविंदपुर थाना सितारगंज ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 2 मार्च की रात को कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए और उन्हें बंधक बना लिया, फिर उनके बेटों को घायल कर घर में रखी ज्वेलरी और नगदी में हाथ साफ कर गए.

उधर, लूट की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. फोरेंसिक टीम ने साइंटिफिक एविडेंस जमा किए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास अमरिया, बड़ापुरा, बलहेरा, पीलीभीत, जोशी कॉलोनी समेत अन्य संभावित स्थानों पर लगे करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा पीड़ित के घर पर शादी समारोह के समय काम में आए करीब 82 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई.

वहीं, इससे पहले लूट, डकैती और नकबजनी में सामने आए आरोपियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी अनिल सागर निवासी दुनधरी अमरिया पीलीभीत, सचिन निवासी भौना पीलीभीत, जसवंत सिंह उर्फ बंटी और प्रमोद ग्राम गोविंदपुर सितारगंज को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 लाख की ज्वेलरी घटना में इस्तेमाल बाइक, डंडा और चाकू बरामद किया है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः गोविंदपुर गांव में दिनदहाड़े पड़ी डकैती, 14 तोले सोना और लाखों का कैश ले गए बदमाश

शादी समारोह में गए जसवंत सिंह ने बनाई थी लूट की योजनाः एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि लूट की योजना उसी गांव के रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ बंटी ने बनाई थी. पूछताछ में आरोपी बंटी ने बताया कि वो डेढ़ महीने पहले ओम प्रकाश के बेटे सुनील कुमार की शादी समारोह में गया हुआ था. इस दौरान दुल्हन को गहनों में लदा हुआ देखकर उसकी नियत फिसल गई. उसने लूट की योजना बनाई और इसके लिए पहले प्रमोद और उसके बाद पीलीभीत निवासी अनिल और सचिन को शामिल किया. जिसके बाद आरोपी ओम प्रकाश के घर पहुंचे और लूटपाट कर दी.

एसपी सिटी मनोज कत्याल को मिला था पहला क्लूः लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घटना के निरीक्षण में पहुंचे एसपी सिटी मनोज कत्याल को लूट की पहली कड़ी मिली थी. आरोपी गेहूं के खेत से आए और वापस भी उसी रास्ते लौटे. जिसके बाद एसपी सिटी के निर्देश पर उसी डायरेक्शन में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को धर यूपी बॉर्डर से दबोचा.

दो आरोपियों के पास पहुंचे थे नकली गहनेः पुलिस ने ओम प्रकाश के घर से लूट का सभी माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 15 तोला लगभग 10 लाख की ज्वेलरी बरामद की है. दरअसल हुआ यूं था कि हिस्सा बंटवारे के दौरान दो आरोपियों के पास नकली चूड़ी चली गई थी. जिससे कोई भी आरोपी अपने हिस्से में आए ज्वेलरी को ठिकाने नहीं लगा पाया. पुलिस टीम ने दूसरा हिस्सा बंटवारा कर रहे चारों आरोपियों को यूपी बॉर्डर से दबोच लिया.

लूटपाट मामले में चार आरोपी गिरफ्तार.

रुद्रपुरः सितारगंज थाना क्षेत्र में हुई लूट कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने लूट की वारदात को अंजाम देने वाले गांव के दो आरोपियों समेत चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों से लूटी 10 लाख की ज्वेलरी समेत मोटरसाइकिल, डंडा और चाकू बरामद किया है. सभी आरोपियों को पुलिस ने सलाखों के पीछे भेज दिया है.

उधम सिंह नगर के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ओम प्रकाश निवासी ग्राम टुंडिला गोविंदपुर थाना सितारगंज ने पुलिस में एक तहरीर दी थी. जिसमें उन्होंने बताया था कि बीती 2 मार्च की रात को कुछ अज्ञात बदमाश उनके घर में घुस आए और उन्हें बंधक बना लिया, फिर उनके बेटों को घायल कर घर में रखी ज्वेलरी और नगदी में हाथ साफ कर गए.

उधर, लूट की सूचना पर डॉग स्क्वायड और फॉरेंसिक की टीम को बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया. फोरेंसिक टीम ने साइंटिफिक एविडेंस जमा किए और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कई टीमों का गठन किया. गठित टीम ने घटनास्थल के आसपास अमरिया, बड़ापुरा, बलहेरा, पीलीभीत, जोशी कॉलोनी समेत अन्य संभावित स्थानों पर लगे करीब 250 से ज्यादा सीसीटीवी फुटेज खंगाले. इसके अलावा पीड़ित के घर पर शादी समारोह के समय काम में आए करीब 82 संदिग्ध लोगों से पूछताछ की गई.

वहीं, इससे पहले लूट, डकैती और नकबजनी में सामने आए आरोपियों से भी पूछताछ कर जानकारी जुटाई गई तो पुलिस को अहम सुराग हाथ लगे. पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले चार आरोपी अनिल सागर निवासी दुनधरी अमरिया पीलीभीत, सचिन निवासी भौना पीलीभीत, जसवंत सिंह उर्फ बंटी और प्रमोद ग्राम गोविंदपुर सितारगंज को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से 10 लाख की ज्वेलरी घटना में इस्तेमाल बाइक, डंडा और चाकू बरामद किया है.
संबंधित खबरें पढ़ेंः गोविंदपुर गांव में दिनदहाड़े पड़ी डकैती, 14 तोले सोना और लाखों का कैश ले गए बदमाश

शादी समारोह में गए जसवंत सिंह ने बनाई थी लूट की योजनाः एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि लूट की योजना उसी गांव के रहने वाले जसवंत सिंह उर्फ बंटी ने बनाई थी. पूछताछ में आरोपी बंटी ने बताया कि वो डेढ़ महीने पहले ओम प्रकाश के बेटे सुनील कुमार की शादी समारोह में गया हुआ था. इस दौरान दुल्हन को गहनों में लदा हुआ देखकर उसकी नियत फिसल गई. उसने लूट की योजना बनाई और इसके लिए पहले प्रमोद और उसके बाद पीलीभीत निवासी अनिल और सचिन को शामिल किया. जिसके बाद आरोपी ओम प्रकाश के घर पहुंचे और लूटपाट कर दी.

एसपी सिटी मनोज कत्याल को मिला था पहला क्लूः लूट की वारदात को अंजाम देने के बाद घटना के निरीक्षण में पहुंचे एसपी सिटी मनोज कत्याल को लूट की पहली कड़ी मिली थी. आरोपी गेहूं के खेत से आए और वापस भी उसी रास्ते लौटे. जिसके बाद एसपी सिटी के निर्देश पर उसी डायरेक्शन में सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया तो टीम को अहम सुराग हाथ लगे. जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को धर यूपी बॉर्डर से दबोचा.

दो आरोपियों के पास पहुंचे थे नकली गहनेः पुलिस ने ओम प्रकाश के घर से लूट का सभी माल बरामद कर लिया है. पुलिस ने आरोपियों से 15 तोला लगभग 10 लाख की ज्वेलरी बरामद की है. दरअसल हुआ यूं था कि हिस्सा बंटवारे के दौरान दो आरोपियों के पास नकली चूड़ी चली गई थी. जिससे कोई भी आरोपी अपने हिस्से में आए ज्वेलरी को ठिकाने नहीं लगा पाया. पुलिस टीम ने दूसरा हिस्सा बंटवारा कर रहे चारों आरोपियों को यूपी बॉर्डर से दबोच लिया.

Last Updated : Mar 14, 2023, 8:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.