काशीपुर: दहेज को लेकर दामाद ने ससुर पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से ससुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है. परिजनों ने आरोपी दामाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
पढ़ें- युवक ने बर्फ विक्रेता का काटा गला, प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम
मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्जूड़ी का है, जहां दहेज के लालच में युवक पत्नी को प्रताड़ित करता है. सुल्तानपुर पट्टी निवासी रईस ने अपनी बेटी रुखसार का विवाह कुंडा थाना क्षेत्र के बेल्जुड़ी के इकराम से बीते फरवरी माह में किया था. इकराम गांव में ही साईकिल पंचर का कार्य करता है. आरोप है कि शादी के बाद से ही इकराम दहेज में बोलेरो गाड़ी लाने को लेकर पत्नी रुखसार पर दबाब बना रहा था. इसके चलते रोजाना पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था.
इसी विवाद को सुलझाने के लिये इकराम ने अपने ससुर रईस को दावत देने की बात कहकर अपने घर बुलाया. रईस जब इकराम के घर पहुंचा तो वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इकराम ने रईस को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी. गोली पीठ में लगने से रईस घायल हो गया. जिसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.