ETV Bharat / state

बोलेरो के लिए दामाद ने ससुर पर झोंका फायर, हालत गंभीर - fire on father in law

काशीपुर के कुंडा थाना क्षेत्र में दामाद ने ससुर पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से ससुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है. परिजनों ने आरोपी दामाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

दहेज को लेकर दामाद ने ससुर पर झोंका फायर.
author img

By

Published : Jun 19, 2019, 2:29 AM IST

काशीपुर: दहेज को लेकर दामाद ने ससुर पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से ससुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है. परिजनों ने आरोपी दामाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें- युवक ने बर्फ विक्रेता का काटा गला, प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम


मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्जूड़ी का है, जहां दहेज के लालच में युवक पत्नी को प्रताड़ित करता है. सुल्तानपुर पट्टी निवासी रईस ने अपनी बेटी रुखसार का विवाह कुंडा थाना क्षेत्र के बेल्जुड़ी के इकराम से बीते फरवरी माह में किया था. इकराम गांव में ही साईकिल पंचर का कार्य करता है. आरोप है कि शादी के बाद से ही इकराम दहेज में बोलेरो गाड़ी लाने को लेकर पत्नी रुखसार पर दबाब बना रहा था. इसके चलते रोजाना पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था.

दहेज को लेकर दामाद ने ससुर पर झोंका फायर.


इसी विवाद को सुलझाने के लिये इकराम ने अपने ससुर रईस को दावत देने की बात कहकर अपने घर बुलाया. रईस जब इकराम के घर पहुंचा तो वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इकराम ने रईस को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी. गोली पीठ में लगने से रईस घायल हो गया. जिसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

काशीपुर: दहेज को लेकर दामाद ने ससुर पर फायर झोंक दिया. गोली लगने से ससुर की हालत गंभीर बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए राजकीय चिकित्सालय लाया गया है. परिजनों ने आरोपी दामाद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी लेकर छानबीन शुरू कर दी है.

पढ़ें- युवक ने बर्फ विक्रेता का काटा गला, प्रेम प्रसंग के चलते वारदात को दिया अंजाम


मामला कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बेल्जूड़ी का है, जहां दहेज के लालच में युवक पत्नी को प्रताड़ित करता है. सुल्तानपुर पट्टी निवासी रईस ने अपनी बेटी रुखसार का विवाह कुंडा थाना क्षेत्र के बेल्जुड़ी के इकराम से बीते फरवरी माह में किया था. इकराम गांव में ही साईकिल पंचर का कार्य करता है. आरोप है कि शादी के बाद से ही इकराम दहेज में बोलेरो गाड़ी लाने को लेकर पत्नी रुखसार पर दबाब बना रहा था. इसके चलते रोजाना पति-पत्नी के बीच विवाद रहता था.

दहेज को लेकर दामाद ने ससुर पर झोंका फायर.


इसी विवाद को सुलझाने के लिये इकराम ने अपने ससुर रईस को दावत देने की बात कहकर अपने घर बुलाया. रईस जब इकराम के घर पहुंचा तो वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इकराम ने रईस को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी. गोली पीठ में लगने से रईस घायल हो गया. जिसके बाद उसे राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया. जहां उसका उपचार चल रहा है.

Intro:Summary- दहेज के दानव रूपी शैतान एक दमाद पर इस कदर हावी हुआ कि पहले तो उसने अपनी पत्नी को शादी में कम दहेज लाने का उलाहना देते हुए तंग करता रहा जिसके लिए कई बार पंचायत भी हुई लेकिन मामला फिर भी नहीं सुलझा आज गांव में एक दावत में बुलाने के बहाने दमाद ने अपने ससुर पर ही जान से मारने की नियत से फायर कर दिया। घायल ससुर को इलाज के लिए काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है घटना कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बैलजूड़ी की है।

कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बेलजुड़ी में एक दामाद की दावत में आये ससुर के साथ बातचीत के दौरान दामाद का विवाद हो गया, इस दौरान विवाद इतना बढ़ गया कि दामाद ने 315 बोर के तमंचे से ससुर पर जान से मारने की नीयत से फायर झोंक दिया। ससुर को घायल अवस्था में काशीपुर के राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटना के बारे में जानकारी ली। घायल के परिजन आरोपी दमाद के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की तैयारी कर रहे हैं।

Body:बी ओ - दरअसल सुल्तानपुर पट्टी निवासी रईस ने अपनी बेटी रुखसार का विवाह कुंडा थाना क्षेत्र के बेलजुड़ी के रहने वाले इकराम से बीते फरवरी माह में किया था। इकराम गाँव मे ही साईकिल पिंचर का कार्य करता है। आरोप है कि शादी के बाद से ही इकराम के द्वारा दहेज में बोलोरो गाड़ी लाने को लेकर पत्नी रुखसार पर दबाब बनाया जा रहा था, जिसके चलते रोजाना दोनों पति पत्नी के बीच विवाद बना रहता था। इसी विवाद को सुलझाने के लिये आज इकराम ने अपने ससुर रईस को दावत देने की बात कहकर अपने यहां ग्राम बेलजुड़ी बुला लिया। रईस जब इकराम के घर पहुँचा तो वहां बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हो गया, देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि इकराम ने अपने ससुर रईस को 315 बोर के तमंचे से गोली मार दी। गोली पीठ में लगने से रईस घायल हो गया।वह घायल अवस्था मे ही कुंडा थाने जा पहुँचा। जहां से उसे राजकीय चिकित्सालय काशीपुर ले जाया गया । जहां उसका उपचार चल रहा है। उधर घटना के बाद रईस के परिजन मुकदमा लिखाये जाने की तैयारी कर रहे है।

बाईट- मो सलीम ( भाई, घायल रईस)
बाईट- विजेंद्र सिंह ( उप निरीक्षक, थाना कुंडा)Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.