खटीमा: कोरोना वैक्सीनेशन न होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वैक्सीन के लिए लोग खटीमा नागरिक चिकित्सालय के चक्कर काट रहे हैं, लेकिन फिर भी टीकाकरण नहीं हो पा रहा है. साथ ही टीकाकरण केंद्र पर कोई भी स्वास्थ्य विभाग का कर्मचारी नियुक्त नहीं है, जो केंद्र पर आने वाले लोगों को सही और सटीक जवाब दे सके.
ग्रामीण क्षेत्रों में भी पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध न हो पाने के वैक्सीनेशन अभियान पर ब्रेक लग गया है, जबकि दूसरी डोज का निर्धारित समय पूरा हो चुका है. नागरिक अस्पताल खटीमा के कोरोना प्रभारी डॉक्टर वीपी सिंह ने बताया कि गांव-गांव में प्रचार-प्रसार करके लगभग बासठ हजार लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.
पढ़ें-वन्यजीव प्रेमियों को गैंडा देखने के लिए करना होगा इंतजार, ठंडे बस्ते में 'राइनो प्रोजेक्ट'
लेकिन पिछले 3 दिनों से टीकाकरण बंद है, क्योंकि जिले से वैक्सीन उपलब्ध नहीं हो पाई है. उन्होंने बताया कि वैक्सीन उपलब्ध होते ही फिर से टीकाकरण किया जाएगा. वहीं, टीकाकरण के लिए नागरिक अस्पताल पहुंचे नारायण दत्त जोशी ने बताया कि वे तीसरी बार टीकाकरण केंद्र से वापस जा रहे हैं, जबकि 84 दिन बाद दूसरी डोज लगनी थी, लेकिन वैक्सीन न होने से उनका टीकाकरण नहीं हो पा रहा है.