काशीपुर: देशभर में रमजान का महीना अपने अंतिम चरण में है. आने वाले 22 अप्रैल को ईद के त्यौहार के मद्देनजर जसपुर से लेकर गदरपुर तक अमन कमेटी बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में काशीपुर एसपी तथा काशीपुर सीओ के द्वारा मुस्लिम समाज से जुड़े तमाम जनप्रतिनिधियों के साथ विभिन्न थाना कोतवाली क्षेत्रों में प्रतिभाग कर ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की.
अराजकता फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई: जसपुर से लेकर गदरपुर तक विभिन्न थाने, कोतवाली में ईद को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. अमन कमेटी के सदस्यों और मुस्लिम समाज के धर्मगुरुओं के अलावा मुस्लिम समाज से जुड़े जनप्रतिनिधियों के साथ आयोजित बैठक में पुलिस विभाग के द्वारा ईद के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने की अपील करते हुए त्यौहार पर अराजकता फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई. इस दौरान जसपुर से लेकर गदरपुर तक एसपी अभय सिंह और काशीपुर सीओ ने बैठक ली.
यह भी पढ़ें: OPS के लिए प्रदर्शन ने दिलाई कुली बेगार आंदोलन की याद, सरयू में बहाए गए नए पेंशन प्रपत्र
सुरक्षा के लिये किया जाएगा पुलिसकर्मियों को तैनात: ईद के त्यौहार के मद्देनजर शहर भर में मस्जिद और ईदगाह पर सफाई की उचित व्यवस्था करने की पुरजोर मांग रखी गई. त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न करवाने के लिए पुलिस प्रशासन की तरफ से वहां मौजूद लोगों के माध्यम से शहर की आवाम को सुरक्षा के लिहाज से महफूज होने का संदेश दिया गया. इस दौरान एसपी अभय सिंह ने बताया कि ईद के दिन ईदगाह के साथ-साथ सभी मस्जिद और इमामबाड़ा में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की गड़बड़ी फैलाने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. बैठक में मौजूद वक्ताओं ने त्यौहार के मद्देनजर बिजली, पानी और सफाई की व्यवस्था चाक-चौबंद किए जाने को लेकर अपने-अपने विचार व्यक्त किए.