उधम सिंह नगर: नैनीताल हाई कोर्ट और सरकार के आदेशों के बावजूद खटीमा विकासखंड क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों की मनमानी जारी है. अभिभावकों को एनसीईआरटी की पुस्तकों की जगह अन्य प्रकाशकों की महंगी किताबें खरीदने के लिए स्कूलों द्वारा विवश किया जा रहा है. ऐसे में नाराज अभिभावकों ने मंगलवार को एसडीएम का घेराव किया. जहां अभिभावकों ने उपजिलाधिकारी से संबंधित स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
अभिभावकों ने एसडीएम से मांग की है कि प्राइवेट स्कूलों द्वारा जो महंगी पुस्तकें उनसे मंगवायी गई हैं, उन पुस्तकों के पैसे उन्हें स्कूल द्वारा वापस दिलवाए जाए. साथ ही इन स्कूलों में एनसीईआरटी पाठ्यक्रम लागू करवाया जाए. वहीं, इस मामले में एसडीएम निर्मला बिष्ट का कहना है कि जल्द ही सभी प्राइवेट स्कूलों के प्रबंधकों की एक मीटिंग बुलाकर इस समस्या का समाधान निकाला जाएगा.