रुद्रपुर: पंतनगर थाना क्षेत्र में लव जिहाद का मामला सामने में आया है. जहां पर एक समुदाय के एक युवक ने नाम बदलकर एक युवती को शादी का झांसा दिया और उसका दुष्कर्म किया. वहीं, पीड़िता के गर्भवती होने पर उसका गर्भपात करा दिया. मामले में युवती की तहरीर पर पुलिस जांच में जुटी हुई है.
रुद्रपुर में लव जिहाद का मामला सामने आया है. यहां शाहनूर उर्फ शानू ने अपना नाम अरुण बताकर एक युवती को प्रेम जाल में फंसा लिया. इसके बाद अरुण ने शादी का झांसा देकर कई बार अपने ऑफिस में ले जाकर युवती का शारीरिक शोषण किया.
पीड़िता का आरोप है कि 4 महीने पहले प्रेग्नेंट होने पर जब उसने अरुण से शादी करने की बात कही, लेकिन उसने टालमटोली कर उस पर गर्भपात कराने के दवाब बनाया. इस दौरान उसे मालूम चला कि युवक अरुण नहीं बल्कि शाहनूर उर्फ शानू है, जो पहले से ही शादीशुदा है.
ये भी पढ़ें: प्रेमी की आत्महत्या से आहत प्रेमिका ने भी फंदा लगाकर दी जान, नागालैंड की रहने वाली थी युवती
इसके बाद 13 मार्च को अरुण उर्फ शानू उसे रामपुर जिले में एक प्राइवेट क्लीनिक में ले गया, जहां पीड़िता का गर्भपात करा दिया. उसके अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट और हास्पिटल से संबंधित दस्तावेज शानू ने अपने पास रख लिए. अब शानू पीड़िता को धमकी दे रहा है.
पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ पंतनगर थाने में केस दर्ज कर लिया है. एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने कहा कुछ दिन पूर्व एक युवती ने थाना पंतनगर में एक युवक के खिलाफ तहरीर सौंपी थी. मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है.