खटीमा/काशीपुर: सितारगंज के शक्तिफार्म में किसानों की मांग के बाद एक बार फिर से आरएफसी विभाग द्वारा धान की खरीद शुरू की गई है. पिछले एक महीने से सरकारी धान क्रय केंद्रों पर कोटा पूरा होने के कारण धान खरीद बंद हो गया था. जिससे किसान काफी परेशान हो गए थे.
उधम सिंह नगर जनपद के शक्तिफार्म क्षेत्र की उपमंडी समिति में क्षेत्र के किसान अपना धान लेकर धान खरीद शुरू होने का इंतजार कर रहे थे. क्योंकि किसान सेवा सहकारी समिति द्वारा 41 हजार कुंटल धान की खरीद कर कोटा पूरा होने के बाद धान खरीद बंद कर दी थी. वहीं क्षेत्र के किसानों का लगभग 15 हजार कुंटल धान जिसकी तौल नहीं हो पाई. जिसके तौल की मांग को लेकर क्षेत्र के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे थे.
किसानों की इस मांग पर स्थानीय अधिकारियों द्वारा उच्चाधिकारियों से वार्ता कर आरएफसी के धान क्रय केंद्र पर धान की तौल शुरू करवा दी गई है. शक्तिफार्म मंडी सचिव के अनुसार आरएफसी के धान क्रय केंद्र पर 10 हजार कुंटल धान खरीदने की परमिशन मिली है. इसलिए आज से क्षेत्र के किसान अपना धान आरएफसी के धान क्रय केंद्र पर तौला सकते हैं.
कांग्रेसियों ने किया धरना-प्रदर्शन
काशीपुर में किसानों के धान खरीदने के लिए राज्य सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल बंद करने, धान खरीद सेटरों पर ही भुगतान न होने पर गुस्साए कांग्रेसियों ने प्रदर्शन किया. गुस्साए कांग्रेसियों ने इस दौरान राज्य सरकार के खिलाफ जमकर हमला बोला. कांग्रेसियों ने अपर जिला सहकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर जल्द धान तौल कराने की मांग की.
ये भी पढ़ें : कांग्रेसियों ने किसान आंदोलन के समर्थन में निकाला मशाल जुलूस
कांग्रेसियों ने ज्ञापन में बताया कि किसानों के धान को मिल पर तौला जा रहा है. लेकिन मिल की पर्चियों को जब काशीपुर सोसायटी में लेकर किसान आते हैं तो अधिकारी उसके ऑनलाइन व रजिस्टर में चढ़ाने पर आनाकानी करते हैं.
इस दौरान उन्होंने बताया कि अधिकारी पोर्टल बंद होने की बात कहकर किसानों को परेशान कर रहे हैं. वहीं, कांग्रेसियों ने कहा कि यदि तौल की पर्चियां सोसायटी में नहीं चढ़ाई जाएंगी तो सोसायटी में तालाबंदी कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे.