काशीपुरः शहर के आईटीआई थाना क्षेत्र में देर रात फूड प्वॉइजनिंग से युवक की मौत हो गई, जबकि उसके भाई गंभीर रूप से बीमार हो गया. बीमार शख्स को इलाज के लिए काशीपुर के निजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.
बिहार के अररिया जिले का रहने वाला 22 वर्षीय मुस्तकीम और उसका भाई 18 वर्षीय शाकिब पुत्र आजाद और मोतिहारी निवासी इसराफिल पुत्र शहीद काशीपुर की मां दुर्गा इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में काम करते हैं. तीनों ही फैक्ट्री के कमरे में रहते हैं.
जानकारी के मुताबिक, मुस्तकीम, शाकिब और इसराफिल ने बुधवार रात भोजन में सुबह के पकाए चावल खाए. चावल खाने के बाद तीनों की हालत अचानक बिगड़ गई. हालत बिगड़ने पर तीनों को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मुस्तकीम ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जबकि शाकिब की हालत चिंताजनक बनी हुई है.
ये भी पढ़ेंः पिथौरागढ़ पुलिस को मिली सफलता, शेयर मार्केट के नाम पर 25 करोड़ की ठगी करने वाला गिरफ्तार
वहीं, इसराफिल की हालत में सुधार होने पर चिकित्सकों ने उसे छुट्टी दे दी. उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया है.