खटीमा: बरसात का सीजन शुरू हो गया है. ऐसे में बारिश के चलते जगह-जगह सड़क पर फिसलन हो रही है. वहीं खटीमा के पीलीभीत रोड पर मोटरसाइकिल फिसलने के कारण बाइक सवार युवक ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे युवक को गंभीर चोट आई हैं.
दरअसल, इन दिनों बारिश के कारण सड़क पर फिसलन हो रही है. जिसके चलते पीलीभीत रोड पर मोटरसाइकिल फिसलने के कारण एक बाइक सवार ट्रक की चपेट में आ गया. जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का प्राथमिक उपचार कर डॉक्टरों ने हायर सेंटर रेफर कर दिया है. वहीं दो अन्य दुर्घटनाओं में भी 2 लोग घायल हो गए.
यह भी पढ़ें: महाराज बोले राज्य में अब मेडिकल टूरिज्म पर जोर, आर्थिक मजबूती के साथ बढ़ेगा रोजगार
बता दें कि लॉकडाउन में वाहनों के न चलने से सड़क दुर्घटनाओं में कमी आई थी. अब अनलॉक-2 शुरू होते ही सड़क दुर्घटनाएं बढ़ने लगी हैं. आज खटीमा में तीन अलग-अलग मामलों में वाहन फिसलने से 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया है.