किच्छा: कोतवाली पुलिस ने चीनी मिल गेट के पास से एक युवक को 315 बोर अवैध तमंचे और एक कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. एसआई राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व में पहुंची पुलिस टीम ने युवक को दबिश देकर पकड़ा है. पुलिस ने युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर आरोपी युवक को न्यायालय के समक्ष पेश किया.
चीनी मिल गेट के निकट पास मौजूद एक युवक 315 बोर के अवैध तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है. मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर कोतवाल उमेश मलिक ने एसआई राजेंद्र प्रसाद के नेतृत्व मे एक पुलिस टीम का गठन किया और आरोपी को पकड़ने के लिए दबिश दी. पुलिस को देखकर गेट के पास मौजूद एक युवक भागने का प्रयास करने लगा.
ये भी पढ़ें: प्रदेश में लागू नहीं हुआ न्यू मोटर व्हीकल एक्ट, पुराने नियमों से ही होगा चालान
पीछा करने पर कुछ दूरी पर पुलिस टीम ने युवक को पकड़ लिया. पुलिस की पूछताछ में अपना नाम नवाज चौधरी उर्फ नाजिम पुत्र अनीश अहमद निवासी बोरिंग गली वार्ड नं 14 बताया. पुलिस ने नवाज चौधरी उर्फ नाजिम की तलाशी लेने पर 315 बोर का अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं मे मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया.