काशीपुर: जसपुर विधानसभा क्षेत्र की गड़ीनेगी को नगर पंचायत (Gadinegi Nagar Panchayat) बनाए जाने की सीएम की घोषणा परवान चढ़ती नजर नहीं आ रही है. 30 नवंबर को आयोजित जनसभा में सीएम ने घोषणा की थी, लेकिन 12 दिन बीतने के बाद भी नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना जारी नहीं हो पाई. इससे आक्रोशित सफाई कर्मचारियों ने ग्राम सभा में सफाई कार्य को ठप कर दिया है.
इससे पूर्व गड़ीनेगी में सफाई कर्मियों ने ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के कार्यालय के बाहर पहुंचकर कूड़े का ढेर लगा दिया था. इस दौरान ग्राम प्रधान प्रतिनिधि और सफाई कर्मियों के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई. सफाई कर्मियों ने नगर पंचायत की अधिसूचना जारी होने के बाद ही काम पर आने का निर्णय लिया है. सफाई कर्मियों और ग्रामीणों ने सीएम को पत्र भेजकर ग्राम सभा को नगर पंचायत बनाए जाने की अधिसूचना जारी करने की मांग की है.
पढ़ें: काशी में BJP के मुख्यमंत्रियों का कुंभ, आज वाराणसी जाएंगे CM धामी, PM से लेंगे गुड गवर्नेंस का मंत्र
आक्रोशित सफाई कर्मियों ने कहा कि बीती 30 नवंबर को सीएम पुष्कर सिंह धामी जसपुर आए थे. उन्होंने मंच से ग्रामसभा गड़ीनेगी को नगर पंचायत (Gadinegi Nagar Panchayat) का दर्जा देने की घोषणा की थी. गड़ीनेगी ग्राम सभा की जनसंख्या 15 हजार से अधिक है. ग्रामीण बीते 20 वर्षों से नगर पंचायत का दर्जा दिए जाने की मांग कर रहे हैं.
सफाई कर्मियों के अनुसार बीते 7 वर्षों से ग्राम सभा में वो लोग सफाई का कार्य कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि ग्राम प्रधान खुली बैठक कर ग्राम सभा को नगर पंचायत बनाए जाने का प्रस्ताव पास नहीं कर रहे हैं. इससे सफाई कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है. उन्होंने कहा कि जब तक प्रदेश सरकार ग्राम सभा को नगर पंचायत (Gadinegi Nagar Panchayat) का दर्जा दिए जाने की अधिसूचना जारी नहीं करती है, तब तक सफाई का कार्य नहीं करेंगे.