काशीपुर: कुंडेश्वरी पुलिस चौकी क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में नवविवाहिता की मौत हो गई. महिला का शव शुक्रवार सुबह घर के कमरे में पंखे से लटकता पाया गया. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
वहीं मृतका के मायके वालों का आरोप है कि दहेज के खातिर ससुराल वालों ने महिला की हत्या कर उसे आत्महत्या का रूप देने का प्रयास किया है. फिलहाल इस मामले में पुलिस ने शक के आधार पर मृतका के पति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है, जबकि मृतका का देवर फरार है.
यह भी पढे़ं-ऋषिकेश: मोतीचूर क्षेत्र में एक कोरोना मरीज की पुष्टि, इलाके को किया गया सील
दरअसल, मालधन नं. 1 रामनगर निवासी तारा सिंह उर्फ पप्पू ने तीन महीने पहले बीते 17 फरवरी को अपनी 23 वर्षीय पुत्री वर्षा का विवाह कुंडेश्वरी के जुड़का नं. 2 निवासी रणवीर के साथ किया था. वर्षा के मायके वालों ने आरोप लगाया है कि शादी के कुछ समय बाद से उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज में प्लाॅट खरीदने के लिए मोटी रकम की डिमांड की जा रही थी.
आशंका जताई जा रही है कि घटना देर रात घटित हुई है. सुबह होने पर जब परिजनों ने कमरे में झांककर देखा तो वर्षा का शव चुन्नी के सहारे पंखे की ब्लेड से लटका पाया गया. फिलहाल मृतका के मायके वालों की ओर से पुलिस को तहरीर सौंप दी गई है, पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.