खटीमा: नानकमत्ता पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों पर नकेल कसी है. विगत 2 महीने में 150 लोगों का पुलिस एक्ट के तहत चालान किया है. वहीं, 150 बाइक, 20 कार और 10 ट्रक और 12 ट्रैक्टर- ट्राली को सीज किया है. साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन के सात मामले भी दर्ज किए गए.
उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता पुलिस द्वारा लॉकडाउन उल्लंघन रोकने के लिए ठोस कार्रवाई की गई है. जिसमें पुलिस ने दोपहिया और चार पहिया वाहन पर सीज की कार्रवाई की गई.
पढ़ें: दून अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तैयार किया जा रहा 2000 बेड का कोविड-19 सेंटर
नानकमत्ता थाना अध्यक्ष कमलेश भट्ट ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान नानकमत्ता पुलिस ने नियमों के उल्लंघन करने में सात मुकदमे दर्ज किए गए. साथ ही लॉकडाउन उल्लंघन में करीब डेढ़ सौ लोगों पर पुलिस एक्ट में चालान की कार्रवाई की गई.