काशीपुरः रमजान का पाक महीना शुरू हो गया है. इस मौके पर मुस्लिम धर्मगुरु के साथ जन-प्रतिनिधियों ने मुस्लिमों को बधाई दी है. रमजान की नमाज घरों में ही अदा करने अपील की है.
देशभर में कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते लॉकडाउन है. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जा रहा है. काशीपुर शहर के इमाम कारी मुनाजिर हुसैन ने सभी मुस्लिम भाइयों से लॉकडाउन का पालन करने को कहा है. साथ ही माहे रमजान के दौरान मस्जिदों में न जाने और घरों में ही रहकर नमाज अदा व नमाज-ए-तरावीह पढ़ने की अपील की है.
ये भी पढ़ेंः भारत में दिखा रमजान का चांद, आज पहला रोजा, पीएम मोदी ने दी बधाई
काशीपुर विधायक हरभजन सिंह चीमा और जसपुर विधायक आदेश चौहान ने भी सभी मुस्लिम भाइयों को रमजान की बधाई दी है. उन्होंने भी सभी लोगों से अपने घरों में ही रमजान माह की नमाज और तरावीह पढ़ने की अपील की. चीमा ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने को भी कहा है.