ETV Bharat / state

काशीपुर पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष मर्डर: प्लॉट से पनपा विवाद, पैसों से बढ़ा आगे, फिर चेक के कारण हुई हत्या - Kashipur former councilor murder case

काशीपुर पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष विपिन शर्मा के हत्यारोपी को पुलिस ने जेल भेज दिया है. हत्यारोपी ने पुलिस को बताया की प्लॉट और पैसों के लोन देन को लेकर विपिन शर्मा उसे परेशान कर रहा था. जिसके कारण आवेश में आकर उसने उसकी हत्या कर दी.

Etv Bharat
काशीपुर पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष मर्डर
author img

By

Published : May 4, 2023, 6:08 PM IST

Updated : May 4, 2023, 8:00 PM IST

काशीपुर पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष मर्डर

काशीपुर: पुलिस ने बीते रोज हुई पार्षद संघ पूर्व अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल फावड़ा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने मामले में हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

बता दें बीती शाम कोतवाली काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद विपिन शर्मा के बेटे करन शर्मा ने तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि करीब 5:15 बजे उसके घर पर मोहल्ले का टेकचंद पुत्र अमरनाथ उसके घर आया. उनके पिता से बातचीत के दौरान प्लॉट के लेने-देने के सम्बन्ध में झगड़ा करते हुये वह जान से मारने की धमकी देने लगा. बाद में मेरे पिता अपनी मोटर साईकिल से अपने ऑफिस की तरफ चले गये. जहां रास्ते में पहले से घात लगाये टेकचंद ने अचानक उनके पिता विपिन शर्मा पर फावड़े से तेजी से वार करना शुरू कर दिया. जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में AAP का धरना, बृज भूषण और प्रेमचंद अग्रवाल का मांगा इस्तीफा

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी टेकचंद ने काशीपुर कोतवाली में पहुंच कर आत्म समर्पण किया. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी टेकचंद ने बताया वह आम-अमरूद के बागों का ठेका लेता है. उसे अपने जानवर पालने के लिये घर के पास जमीन की जरूरत थी. उसके घर के पास खाली प्लॉट था. जिसे हमारे वार्ड का पूर्व सदस्य विपिन शर्मा उर्फ पप्पी अपना बताता था. उसने प्लाट खरीदने की बात कही तो वह राजी हो गये. मोलभाव के हिसाब से 800 रूपये स्क्वायर फिट से बात पक्की हो गयी. वह प्लॉट लगभग 1348 स्क्वायर फिट है. जिसका कुल हिसाब 10 लाख 25 हजार रूपये में हो गया. तब उसने बयाने के तौर पर 50 हजार रुपये भी दिये. उसके बाद लगभग उसने दो लाख रुपये दे दिये. तब पप्पी ने बताया उक्त प्लॉट उनके नाम पर नहीं है. यह प्लाट जसपुर क्षेत्र की महिलाओं के नाम पर है.

पढ़ें- प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'

तब टेकचंद ने उन महिलाओं को बुलाने के नाम पर पप्पी ने उसकी चेकबुक से 2-2 लाख रुपये के तीन चेक अपने पास रख लिये. महिलाओं ने कहा हमें पैसें जल्दी चाहिये, हमें आरटीजीएस के माध्यम से दे दो, तब उसके द्वारा 3-3 लाख रुपये उन महिलाओं के खाते में डाल दिये. तब उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री उसके नाम हो गयी. उसके उपरान्त तीन चेकों में से पप्पी ने दो चेक तो मुझे वापस कर दिये, एक चेक अपने पास रख लिया. तब से उस चेक के नाम पर वह उसे हमेशा टार्चर करता था. जिससे उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी. जब पप्पी के ज्यादा दबाब देने पर मैंने उसके घर जाकर 3 दिन पहले ही पप्पी 19 हजार रूपये दिये. बीती रोज धनौरी स्थित अपने खेत में काम करके वह अपनी मोटर साईकिल से वापस लौट रहा था. उसकी मोटर साईकिल में फावड़ा टंगा हुआ था. तब कानूनगोयान मोहल्ले में पहुंचने पर पप्पी ने उसे रोक लिया. वह कहने लगा कि मेरे पैसे आज ही दे दे. नहीं तो उस चेक को कोर्ट में लगाकर जेल भिजवाऊंगा. तब हम दोनों में झगड़ा हो गया.

पढ़ें- पहलवानों को समर्थन में उतरे छात्र संगठन, बृजभूषण के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

इसी बीच पप्पी से चेक छीन कर वह अपने घर की तरफ भागा. रास्ते में उसने चेक को फाड़कर फेंक दिया. तभी पीछे से पप्पी भी आ गया. पप्पी ने उसकी जिन्दगी नरक बना दी थी. तब उसने पप्पी के साथ मारपीट की. जिससे वह नीचे गिर गया. बाद में उसने फावड़ा निकाल कर पप्पी पर ताबडतोड़ वार कर दिये. जिससे उसकी मौत हो गई.

काशीपुर पूर्व पार्षद संघ अध्यक्ष मर्डर

काशीपुर: पुलिस ने बीते रोज हुई पार्षद संघ पूर्व अध्यक्ष विपिन शर्मा उर्फ पप्पी हत्याकांड का खुलासा किया है. पुलिस ने घटना में इस्तेमाल फावड़ा और मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली है. साथ ही पुलिस ने मामले में हत्यारोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया है.

बता दें बीती शाम कोतवाली काशीपुर नगर निगम के पूर्व पार्षद विपिन शर्मा के बेटे करन शर्मा ने तहरीर दी. जिसमें बताया गया कि करीब 5:15 बजे उसके घर पर मोहल्ले का टेकचंद पुत्र अमरनाथ उसके घर आया. उनके पिता से बातचीत के दौरान प्लॉट के लेने-देने के सम्बन्ध में झगड़ा करते हुये वह जान से मारने की धमकी देने लगा. बाद में मेरे पिता अपनी मोटर साईकिल से अपने ऑफिस की तरफ चले गये. जहां रास्ते में पहले से घात लगाये टेकचंद ने अचानक उनके पिता विपिन शर्मा पर फावड़े से तेजी से वार करना शुरू कर दिया. जिससे उसके पिता की मौके पर ही मौत हो गई.

पढ़ें- पहलवानों के समर्थन में AAP का धरना, बृज भूषण और प्रेमचंद अग्रवाल का मांगा इस्तीफा

वहीं, घटना को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी टेकचंद ने काशीपुर कोतवाली में पहुंच कर आत्म समर्पण किया. पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी टेकचंद ने बताया वह आम-अमरूद के बागों का ठेका लेता है. उसे अपने जानवर पालने के लिये घर के पास जमीन की जरूरत थी. उसके घर के पास खाली प्लॉट था. जिसे हमारे वार्ड का पूर्व सदस्य विपिन शर्मा उर्फ पप्पी अपना बताता था. उसने प्लाट खरीदने की बात कही तो वह राजी हो गये. मोलभाव के हिसाब से 800 रूपये स्क्वायर फिट से बात पक्की हो गयी. वह प्लॉट लगभग 1348 स्क्वायर फिट है. जिसका कुल हिसाब 10 लाख 25 हजार रूपये में हो गया. तब उसने बयाने के तौर पर 50 हजार रुपये भी दिये. उसके बाद लगभग उसने दो लाख रुपये दे दिये. तब पप्पी ने बताया उक्त प्लॉट उनके नाम पर नहीं है. यह प्लाट जसपुर क्षेत्र की महिलाओं के नाम पर है.

पढ़ें- प्रेमचंद अग्रवाल के मारपीट का एक और वीडियो आया सामने, साफ-साफ दिख रहा मंत्री जी का 'कारनामा'

तब टेकचंद ने उन महिलाओं को बुलाने के नाम पर पप्पी ने उसकी चेकबुक से 2-2 लाख रुपये के तीन चेक अपने पास रख लिये. महिलाओं ने कहा हमें पैसें जल्दी चाहिये, हमें आरटीजीएस के माध्यम से दे दो, तब उसके द्वारा 3-3 लाख रुपये उन महिलाओं के खाते में डाल दिये. तब उक्त प्लॉट की रजिस्ट्री उसके नाम हो गयी. उसके उपरान्त तीन चेकों में से पप्पी ने दो चेक तो मुझे वापस कर दिये, एक चेक अपने पास रख लिया. तब से उस चेक के नाम पर वह उसे हमेशा टार्चर करता था. जिससे उसकी परेशानी बढ़ती जा रही थी. जब पप्पी के ज्यादा दबाब देने पर मैंने उसके घर जाकर 3 दिन पहले ही पप्पी 19 हजार रूपये दिये. बीती रोज धनौरी स्थित अपने खेत में काम करके वह अपनी मोटर साईकिल से वापस लौट रहा था. उसकी मोटर साईकिल में फावड़ा टंगा हुआ था. तब कानूनगोयान मोहल्ले में पहुंचने पर पप्पी ने उसे रोक लिया. वह कहने लगा कि मेरे पैसे आज ही दे दे. नहीं तो उस चेक को कोर्ट में लगाकर जेल भिजवाऊंगा. तब हम दोनों में झगड़ा हो गया.

पढ़ें- पहलवानों को समर्थन में उतरे छात्र संगठन, बृजभूषण के खिलाफ की कार्रवाई की मांग

इसी बीच पप्पी से चेक छीन कर वह अपने घर की तरफ भागा. रास्ते में उसने चेक को फाड़कर फेंक दिया. तभी पीछे से पप्पी भी आ गया. पप्पी ने उसकी जिन्दगी नरक बना दी थी. तब उसने पप्पी के साथ मारपीट की. जिससे वह नीचे गिर गया. बाद में उसने फावड़ा निकाल कर पप्पी पर ताबडतोड़ वार कर दिये. जिससे उसकी मौत हो गई.

Last Updated : May 4, 2023, 8:00 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.