ETV Bharat / state

Patwari Recruitment Exam: रुद्रपुर में पुलिस कस्टडी में पटवारी परीक्षा देने पहुंचा हत्यारोपी

रुद्रपुर में हत्या का आरोपी पटवारी भर्ती परीक्षा देने पहुंचा. हत्यारोपी को पुलिस कस्टडी में परीक्षा के लिए रुद्रपुर के भंजू राम इंटर कॉलेज लाया गया. जहां उसने पटवारी भर्ती परीक्षा दी. इस दौरान पुलिस उस पर नजर बनाए हुई थी.

author img

By

Published : Feb 12, 2023, 12:24 PM IST

Patwari Recruitment Exam
रुद्रपुर में पुलिस कस्टडी में पटवारी परीक्षा देने पहुंचा हत्यारोपी

रुद्रपुर: प्रदेश में आज पटवारी परीक्षा आयोजित हो रही है. देहरादून में युवाओं के धरना-प्रदर्शन के दबाव के बाद सरकार ने परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. जहां कुछ युवा परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं तो वहीं पिथौरागढ़ से 302 का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर देने रुद्रपुर स्थित भंजू राम इंटर कॉलेज लाया गया. आरोपी ने इस दौरान आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में सेंटर में प्रवेश दिया गया.

परीक्षा में हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक आरोपी भी पुलिस अभिरक्षा में पहुंचा. पिथौरागढ़ के इस आरोपी को पुलिस हथकड़ी में परीक्षा केंद्र तक लाई. परीक्षा कक्ष के बाहर भी पुलिस उस पर निगाह रखे हुई थी. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है. लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा रविवार को जनपद ऊधमसिंह नगर के 47 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जनपद में परीक्षा के लिए 2 सुपर जोन, 5 जोन व 19 सेक्टर बनाए गए हैं. आयोग द्वारा इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई गई है.

पढ़ें- Patwari Recruitment Exam: उत्तराखंड में आज पटवारी भर्ती परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

बता दें कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज पटवारी भर्ती परीक्षा हो रही है. अलग-अलग जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं.पटवारी परीक्षा के लिए प्रदेश में 498 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र देहरादून में बनाए गए हैं. सबसे कम सात परीक्षा केंद्र बागेश्वर में बनाए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों की अगर बात करें तो उसे लेकर भी पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. बड़े जिलों को सुरक्षा के लिहाज से अलग अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है.

रुद्रपुर: प्रदेश में आज पटवारी परीक्षा आयोजित हो रही है. देहरादून में युवाओं के धरना-प्रदर्शन के दबाव के बाद सरकार ने परीक्षा के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की. जहां कुछ युवा परीक्षा का बहिष्कार कर रहे हैं तो वहीं पिथौरागढ़ से 302 का आरोपी पुलिस अभिरक्षा में पटवारी भर्ती परीक्षा का पेपर देने रुद्रपुर स्थित भंजू राम इंटर कॉलेज लाया गया. आरोपी ने इस दौरान आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में सेंटर में प्रवेश दिया गया.

परीक्षा में हत्या के मामले में जेल में निरुद्ध एक आरोपी भी पुलिस अभिरक्षा में पहुंचा. पिथौरागढ़ के इस आरोपी को पुलिस हथकड़ी में परीक्षा केंद्र तक लाई. परीक्षा कक्ष के बाहर भी पुलिस उस पर निगाह रखे हुई थी. परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 144 लागू है. लोक सेवा आयोग उत्तराखंड द्वारा रविवार को जनपद ऊधमसिंह नगर के 47 केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. जनपद में परीक्षा के लिए 2 सुपर जोन, 5 जोन व 19 सेक्टर बनाए गए हैं. आयोग द्वारा इसके लिए सभी परीक्षा केंद्रों के प्रवेश द्वार पर महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों की प्रवेश पत्र के साथ पृथक-2 वीडियोग्राफी कराई गई है.

पढ़ें- Patwari Recruitment Exam: उत्तराखंड में आज पटवारी भर्ती परीक्षा, सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात, सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर

बता दें कि उत्तराखंड के सभी जनपदों में आज पटवारी भर्ती परीक्षा हो रही है. अलग-अलग जिलों में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर विशेष तैयारियां की गई हैं.पटवारी परीक्षा के लिए प्रदेश में 498 केंद्र बनाए गए हैं. परीक्षा के लिए 158210 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन आवेदन किया है. सबसे अधिक 72 परीक्षा केंद्र देहरादून में बनाए गए हैं. सबसे कम सात परीक्षा केंद्र बागेश्वर में बनाए गए हैं. सुरक्षा इंतजामों की अगर बात करें तो उसे लेकर भी पुलिस प्रशासन ने पूरी तैयारियां कर ली हैं. बड़े जिलों को सुरक्षा के लिहाज से अलग अलग जोन और सेक्टर में बांटा गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.