खटीमा: नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा ने सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संतोष गौरव सहित अन्य सफाई कर्मचारियों के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने यूनियन के अध्यक्ष और अन्य कर्मचारियों पर बदतमीजी और हाथापाई का आरोप लगाया. सोनी राणा के साथ वॉर्ड-9 के सभासद और कर्मचारी भी मौजूद थे.
सोनी राणा ने बताया कि उधमसिंह नगर जनपद के सीमांत क्षेत्र खटीमा में सफाई कर्मचारियों द्वारा विगत तीन दिन से रूके हुए वेतन की मांग को लेकर आधे दिन की हड़ताल की जा रही है. नगर पालिका कार्यालय में शहर में अलाव जलाने के लिए टेंडर होना था. जिसके लिए नगरपालिका अध्यक्षा सोनी राणा जैसे ही नगर पालिका की सीढ़ियों पर पहुंची तो आक्रोशित नगरपालिका कर्मचारियों ने उन्हें घेर लिया और उनके बीच काफी कहासुनी और धक्का-मुक्की भी हुई.
पढ़ें- 9 महीने से बंद तोता घाटी में 22 दिसंबर से दौड़ेंगी बसें, मिली अनुमति
जिसके बाद नगर पालिका अध्यक्ष सोनी वॉर्ड सभासदों के साथ खटीमा कोतवाली पहुंची और अपने साथ हुई बदतमीजी की शिकायत कोतवाल नरेश चौहान से की. उन्होंने पुलिस से बदतमीजी करने के आरोपी सफाई कर्मचारी यूनियन के अध्यक्ष संतोष गौरव सहित अन्य सफाई कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करते हुए तहरीर दी. पुलिस का कहना है कि सोनी राणा की शिकायत के आधार पर मामले की जांच की जा रही है.
सफाई कर्मचारियों ने तहरीर दी
वहीं, पूरे मामले में खटीमा कोतवाली पहुंचे सफाई कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष सोनी राणा के खिलाफ तहरीर दी है. तहरीर में कर्मचारियों ने नगर पालिका अध्यक्ष पर झूठा आरोप लगाने और सफाई कर्मचारी के साथ बदतमीजी करने का आरोप लगाया है.