ETV Bharat / state

नगर निगम महापौर ने गिनाई उपलब्धियां, कहा- विकास कार्यों में आएगी तेजी

author img

By

Published : Mar 19, 2021, 11:44 AM IST

Updated : Mar 19, 2021, 12:28 PM IST

काशीपुर नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी ने बीते सवा दो साल की उपलब्धियां गिनाई.

महापौर ऊषा चौधरी
महापौर ऊषा चौधरी

काशीपुर: नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी ने बीते सवा दो साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने बताया कि योजना के अधीन प्राधिकरण के सहयोग से नगर निगम द्वारा प्राप्त 2250 आवेदन पत्रों में से 1500 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं. नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर ऊषा चौधरी ने बताया कि शहरी व ग्रामीण सभी 40 वार्डों में 17 करोड़ की लागत से होने वाली करीब 350 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.

नगर निगम महापौर ने गिनाई उपलब्धियां.

लाइट व्यवस्था को अभी तक 5 हजार स्ट्रीट लाइट लग चुकी हैं और 5 हजार लाइटें लगनी प्रस्तावित हैं. 63 लाख की लागत से पशुचिकित्सालय कैंपस निर्माणाधीन है. गौवंशीय संरक्षण के लिए 33 लाख की लागत से पशुशरणालय का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए मानपुर व कनकपुर में जगह चिन्हित की गई है. जिसका शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: मेडिकल कॉलेज के लिए टोकन मनी जारी, हरक सिंह रावत ने जताया आभार

महापौर ऊषा चौधरी ने कहा कि आगामी 6 माह के भीतर जन उपयोगी योजनाएं धरातल पर उतारने के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिसमें स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 77 लाख रुपये की लागत से मानकों के अनुरूप करीब 600 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में बैंकों के बाहर सड़कों पर खड़े वाहनों के प्रति पार्किंग को लेकर नोटिस भेजे हैं. नगर में 16 अवैध चल रहीं पार्किंग चिन्हित कर सभी को नोटिस भेजे गये हैं.

काशीपुर: नगर निगम महापौर ऊषा चौधरी ने बीते सवा दो साल की उपलब्धियां गिनाई. उन्होंने बताया कि योजना के अधीन प्राधिकरण के सहयोग से नगर निगम द्वारा प्राप्त 2250 आवेदन पत्रों में से 1500 आवास स्वीकृत किए जा चुके हैं. नगर निगम सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान महापौर ऊषा चौधरी ने बताया कि शहरी व ग्रामीण सभी 40 वार्डों में 17 करोड़ की लागत से होने वाली करीब 350 सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है.

नगर निगम महापौर ने गिनाई उपलब्धियां.

लाइट व्यवस्था को अभी तक 5 हजार स्ट्रीट लाइट लग चुकी हैं और 5 हजार लाइटें लगनी प्रस्तावित हैं. 63 लाख की लागत से पशुचिकित्सालय कैंपस निर्माणाधीन है. गौवंशीय संरक्षण के लिए 33 लाख की लागत से पशुशरणालय का कार्य प्रगति पर है. उन्होंने बताया कि पीएम आवास योजना के तहत स्वीकृत आवासों के निर्माण के लिए मानपुर व कनकपुर में जगह चिन्हित की गई है. जिसका शीघ्र ही कार्य प्रारंभ हो जाएगा.

पढ़ें: उत्तराखंड कैबिनेट बैठक: मेडिकल कॉलेज के लिए टोकन मनी जारी, हरक सिंह रावत ने जताया आभार

महापौर ऊषा चौधरी ने कहा कि आगामी 6 माह के भीतर जन उपयोगी योजनाएं धरातल पर उतारने के प्रस्तावों को अंतिम रूप दिया जा चुका है. जिसमें स्वच्छता मिशन के अंतर्गत 77 लाख रुपये की लागत से मानकों के अनुरूप करीब 600 व्यक्तिगत शौचालयों के निर्माण कार्य प्रस्तावित हैं. इसके अलावा उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में बैंकों के बाहर सड़कों पर खड़े वाहनों के प्रति पार्किंग को लेकर नोटिस भेजे हैं. नगर में 16 अवैध चल रहीं पार्किंग चिन्हित कर सभी को नोटिस भेजे गये हैं.

Last Updated : Mar 19, 2021, 12:28 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.