काशीपुरः बार एसोसिएशन के पुस्तकालय में अब किताबों की कमी दूर हो गई है. इसके लिए विधायक हरभजन सिंह चीमा ने अपनी विधायक निधि से दो लाख रुपये स्वीकृत किए थे. जिससे नई किताबें खरीदी गई है. जिसका शुभारंभ आज विधायक चीमा ने किया.
इस मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष इंदर सिंह ने कहा कि पुस्तकालय में जूनियर अधिवक्ताओं के लिए किताबों की आवश्यकता थी. मामले को उन्होंने विधायक चीमा को अवगत कराया था. विधायक चीमा ने उनकी मांगों पर तुरंत एक्शन लेते हुए अपनी विधायक निधि से 2 लाख रुपए स्वीकृत किए और पुस्तकालय के लिए नई किताबें मुहैया कराई. जिसका उन्होंने लोकार्पण भी किर लिया है.
ये भी पढ़ेंः कुमाऊं कमिश्नर ने विकास कार्यों का लिया जायजा, लापरवाही को लेकर अधिकारियों को लगाई फटकार
वहीं, जसपुर तहसील के 19 गांवों को काशीपुर तहसील में शामिल किया गया है. जिसे लेकर बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों और सदस्यों ने विधायक हरभजन सिंह चीमा का आभार जताया. साथ ही शॉल ओढ़ाकर और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित भी किया.