काशीपुर : काशीपुर के विधायक हरभजन सिंह चीमा ने क्षेत्र में बढ़ रहे नशाखोरी पर चिंता व्यक्त करते हुए इसे भविष्य के लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया. इसके साथ ही विधायक चीमा ने एक बार फिर हाईकोर्ट को नैनीताल से काशीपुर और रामनगर की सीमा पर स्थानांतरित किए जाने की मांग की है.
रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए चीमा ने कहा कि काशीपुर पुलिस का ध्यान क्षेत्र में बड़े पैमाने पर चल रही नशाखोरी की तरफ न के बराबर है. उन्होंने कहा कि अभी कुछ ही दिन पहले क्षेत्र में हुए राशिम सलमानी हत्याकांड की जांच में पुलिस ने स्वीकारा है कि काशीपुर में नशे का धंधा जोरों पर है. इसके साथ-साथ चोरियों का ग्राफ भी दिनोंदिन बढ़ रहा है. इसका कारण भी क्षेत्र में फैल रहा नशे का प्रचलन है.
ये भी पढ़ें:खुशखबरी: जॉलीग्रांट एयरपोर्ट में फ्री वाईफाई सेवा शुरू, केद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने किया शुभारंभ
विधायक ने कहा कि नशे के कारण ही नौजवान पीढ़ी जीवन में बुराइयों की हद को पार कर रही है. जोकि काशीपुर के लिए बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. उधर प्रदेश के मुख्यमंत्री रुद्रपुर में 15 फरवरी को उधमसिंहनगर, श्रीनगर व हरिद्वार में सरस मेला आयोजित करने की घोषणा की थी, जिस पर विधायक चीमा ने कहा कि यह स्पष्ट होना चाहिए था कि उधम सिंह नगर की कौन सी तहसील में सरस मेला लगेगा, क्योंकि रुद्रपुर एक तहसील है और उधमसिंह नगर पूरा जिला.
ये भी पढ़ें:देहरादून: शहरी इलाकों में अब अत्याधुनिक पिस्टल से होगी स्मार्ट पुलिसिंग
उन्होंने कहा कि वे पहले भी यह मुद्दा विधानसभा में उठा चुके हैं. चीमा ने कहा कि बेहतर होता कि सरस मेला काशीपुर में लगाया जाता, क्योंकि यहां भी इस हेतु उचित स्थान व सुविधाएं उपलब्ध हैं. इससे पहले आधा दर्जन से अधिक लोगों ने विधायक चीमा एवं मेयर उषा चौधरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर पार्टी हित में कार्य करते रहने का संकल्प लिया.