खटीमा: सीमांत जिले चंपावत के टनकपुर टनकपुर क्षेत्र में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का अध्ययन केंद्र और महाविद्यालय में एनसीसी की शाखा को खोले जाने को लेकर नगर कांग्रेस और छात्र नेताओं ने राज्य सरकार को ज्ञापन भेजा है. जिससे सीमांत क्षेत्र के युवाओं को लाभ मिल सके.
कांग्रेस नगर अध्यक्ष पिंकी चौधरी और छात्रों ने टनकपुर तहसील में उप जिलाधिकारी हिमांशु कफलतिया के माध्यम से मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार को ज्ञापन भेजा है. जिसमें कहा गया है कि टनकपुर जहां एक सीमांत क्षेत्र है. वहीं, शिक्षा के क्षेत्र में पिछड़ा क्षेत्र होने के नाते यहां के अधिकांश युवा बेरोजगारी की मार झेल रहे हैं.
पढ़ेंः हरिद्वार-ऋषिकेश मेट्रो प्रोजेक्ट की DPR तैयार, जल्द कैबिनेट से मिल सकती है मंजूरी
ऐसे में उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि सीमान्त क्षेत्र टनकपुर में इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी का एक अध्ययन केंद्र व डिग्री कॉलेज में एनसीसी की शाखा खोली जाए. जिससे सीमान्त क्षेत्र टनकपुर व आसपास के छात्रों को इसका लाभा मिल सके.