रुद्रपुरः उधमसिंह नगर के रुद्रपुर के निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत (maternity death during delivery) हो गई. जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टर पर लापरवाही का आरोप (Doctor accused of negligence) लगाते हुए अस्पताल में जमकर हंगामा काटा. हंगामा बढ़ता देख अस्पताल प्रशासन को पुलिस बुलानी पड़ी. जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत करवाया. पुलिस ने परिजनों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है.
बुधवार को रुद्रपुर निवासी प्रसूता को परिजनों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में डिलीवरी के लिए भर्ती कराया. लेकिन डिलीवरी के दौरान प्रसूता की मौत हो गई. हालांकि नवजात को बचा लिया गया. लेकिन कुछ देर बाद नवजात की हालत भी गंभीर हो गई. जिसके बाद नवजात को दूसरे अस्पताल शिफ्ट किया गया. मृतका के परिजनों का कहना है कि डॉक्टर और स्टाफ ने बिना लेबर पेन के नॉर्मल डिलीवरी करने के लिए उसके पेट को दबा दिया. हालत खराब होने के बावजूद भी ऑपरेशन नहीं किया और गलत तरीके से डिलीवरी कराई गई. जिस कारण प्रसूता की मौत हुई है और नवजात की हालत गंभीर है.
ये भी पढ़ेंः IMPACT: दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारने का मामला, पांच महिलाओं सहित 6 लोगों पर मुकदमा दर्ज
मृतका के परिजनों ने पुलिस से डॉक्टर और स्टाफ के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. कोतवाल विक्रम राठौर ने बताया कि महिला का पोस्टमॉर्टम कराया जाएगा, पोस्टमार्टम में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके मुताबिक कार्रवाई की जाएगी.