काशीपुर: आईटीआई थाने के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा में एक विवाहिता ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. खबर मिलते ही परिजन मौके पर पहुंच गए. वहीं सूचना पा कर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और आगे की जांच शुरू कर दी है.
बता दें कि काशीपुर के आईटीआई थाने के ग्राम खड़कपुर देवीपुरा निवासी चंचल (28 वर्षीय) बेटी हरिओम का विवाह 11 मई 2011 को ग्राम बरखेड़ा पांडे निवासी राजपाल पुत्र कैलाशी राम के साथ हुआ था. राजपाल मजदूरी करता है. वो रोज की तरह काम पर सुबह निकल गया था. इसी बीच उसकी पत्नी ने कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली.
ये भी पढ़ें: विधानसभा अध्यक्ष ने की लोगों की डिमांड पूरी, ग्रामीणों ने जताया आभार
वहीं, सूचना पा कर मौके पर पहुंचे परिजनों ने उसे काशीपुर के निजी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी के मुताबिक मृतका के दो बेटे और एक बेटी है. वहीं आत्महत्या के कारणों का पता अभी नहीं चल सका है.