ETV Bharat / state

दहेज में ऑल्टो के बदले स्विफ्ट देने से मना किया तो तोड़ दिया रिश्ता, केस दर्ज - Rudrapur Kotwali Police News

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा, वार्ड नंबर 17 निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि 17 दिसंबर 2019 को उसने अपनी बेटी की शादी क्योलडिया, नवाबगंज बरेली निवासी सलमान अहमद के साथ तय की थी.

rudrapur
कॉन्सेप्ट इमेज.
author img

By

Published : Apr 6, 2021, 1:15 PM IST

रुद्रपुर: दहेज में स्विफ्ट कार देने से मना करने पर रिश्ता तोड़ने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा, वार्ड नंबर 17 निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि 17 दिसंबर 2019 को उसने अपनी बेटी की शादी क्योलडिया, नवाबगंज बरेली निवासी सलमान अहमद के साथ तय की थी. शादी तय करते समय सलमान के साथ ही उसके परिवार के आठ लोग आए थे. उनकी खातिरदारी में ही लड़की वालों के 50 हजार रुपये खर्च हुए.

पढ़ें-रिश्वतखोरी मामला: लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI कोर्ट से 10 साल की सजा

7 नवंबर 2020 को विवाह की तारीख तय करने के लिए 11 कारों में 70 लोग आए. तब उनकी आवाभगत और उन्हें उपहार देने में 3.50 लाख रुपये का खर्च आया. 27 फरवरी 2021 को शादी की डेट फिक्स हुई और दहेज में ऑल्टो कार देना तय हुआ. आरोप है कि शादी से 16 दिन पहले 11 फरवरी को सलमान व उसके रिश्तेदार सगीर अहमद, गुलशन और आरिफ लड़की वालों के घर पहुंचे और ऑल्टो कार के बदले स्विफ्ट कार की मांग करने लगे. लड़की वालों के इनकार करने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया.

इस घटना के बाद लड़की के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. बाद में पीड़ित द्वारा कोर्ट की शरण ली गयी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर: दहेज में स्विफ्ट कार देने से मना करने पर रिश्ता तोड़ने के मामले में कोतवाली पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के खेड़ा, वार्ड नंबर 17 निवासी एक व्यक्ति ने कोर्ट को सौंपे शिकायती पत्र में कहा था कि 17 दिसंबर 2019 को उसने अपनी बेटी की शादी क्योलडिया, नवाबगंज बरेली निवासी सलमान अहमद के साथ तय की थी. शादी तय करते समय सलमान के साथ ही उसके परिवार के आठ लोग आए थे. उनकी खातिरदारी में ही लड़की वालों के 50 हजार रुपये खर्च हुए.

पढ़ें-रिश्वतखोरी मामला: लेफ्टिनेंट कर्नल को CBI कोर्ट से 10 साल की सजा

7 नवंबर 2020 को विवाह की तारीख तय करने के लिए 11 कारों में 70 लोग आए. तब उनकी आवाभगत और उन्हें उपहार देने में 3.50 लाख रुपये का खर्च आया. 27 फरवरी 2021 को शादी की डेट फिक्स हुई और दहेज में ऑल्टो कार देना तय हुआ. आरोप है कि शादी से 16 दिन पहले 11 फरवरी को सलमान व उसके रिश्तेदार सगीर अहमद, गुलशन और आरिफ लड़की वालों के घर पहुंचे और ऑल्टो कार के बदले स्विफ्ट कार की मांग करने लगे. लड़की वालों के इनकार करने पर उन्होंने रिश्ता तोड़ दिया.

इस घटना के बाद लड़की के पिता ने मामले की शिकायत पुलिस से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. बाद में पीड़ित द्वारा कोर्ट की शरण ली गयी. अब कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने चार आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.