रुद्रपुर: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 के लिए रुद्रपुर विधानसभा (Rudrapur assembly seat) से भाजपा के आधा दर्जन कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी ठोकी है. ऐसे ही रुद्रपुर विधानसभा से दो बार लगातार विधायक बने राजकुमार ठुकराल ने भी अपनी दावेदारी पेश की है. जहां एक ओर विधायक टिकट के लिए आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं तो वहीं अन्य दावेदार अपनी दावेदारी को मजबूत मानकर जनता के बीच डटे हुए हैं.
बता दें कि, विधानसभा चुनाव की तारीख के ऐलान के लिए भले ही अभी कुछ वक्त बचा हो. लेकिन राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. इस सब के बीच अलग-अलग लंबे समय से कार्यकर्ता विधानसभा क्षेत्रों में अपनी-अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं. जनपद की 9 विधानसभाओं में सबसे अधिक दावेदारी रुद्रपुर विधानसभा में की जा रही है. अब तक भाजपा हाईकमान के समक्ष लगभग 10 कार्यकर्ताओं ने अपनी दावेदारी प्रस्तुत की है.
जिसमें विधायक राजकुमार ठुकराल, प्रदेश अध्यक्ष किसान मोर्चा अनिल चौहान, जिलाध्यक्ष शिव अरोड़ा, पूर्व जिला अध्यक्ष युवा मोर्चा विकाश शर्मा, वन विकास निगम के अध्यक्ष सुरेश परिहार, मेयर रामपाल सिंह, भारत भूषण चुंघ, उत्तम दत्ता, सुरेश कोली, मोनिका गुप्ता, नेत्र पाल मौर्य अपनी प्रबल दावेदारी बता रहे है. प्रत्येक दावेदार अपनी मजबूत दावेदारी बता रहा है.
पढ़ें: शहीद प्रदीप थापा की अंतिम यात्रा में शामिल हुए सीएम धामी, परिजनों को बंधाया ढांढस
दावेदारों का कहना है कि वह संगठन से पिछले कई सालों से जुड़े हुए है. कई महत्वपूर्ण पदों में रह कर संगठन और लोगों के बीच पैठ बनाई है. उन्हें विश्वास है कि इस बार संगठन उन्हें टिकट जरूर देगा. गौरतलब है कि मौजूदा विधायक राजकुमार ठुकराल दो बार से लगातार विधायक हैं. ऐसे में दावेदारों की दावेदारी से उनकी मुश्किलें भी बढ़ गई हैं.