खटीमा: नगर के तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए पहुंचे अलग-अलग संप्रदाय के प्रेमी युगल का हिंदूवादी संगठनों ने विरोध किया. उन्होंने मामले को लव जिहाद करार देते हुए प्रेमी युगल को पुलिस के हवाले कर दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बता दें कि युवती अपने प्रेमी से शादी करने के लिए छत्तीसगढ़ से उत्तराखंड पहुंची है. वहीं प्रेमी युवक खटीमा निवासी बताया जा रहा है. हांलाकि युवक-युवती अलग-अलग धर्म संप्रदाय के बताए जा रहे हैं. जानकारी के अनुसार दोनों का प्यार फेसबुक के जरिए परवान चढ़ा था. जिसके चलते दोनों शनिवार को खटीमा तहसील में शादी करने पहुंचे थे.
हिंदू जागरण मंच अध्यक्ष जितेंद्र सिंह ने बताया कि वो पिछले 2 दिनों से खटीमा तहसील में पूर्व सूचना के आधार पर मुस्तैद थे. ताकि इस लव जिहाद के मामले को पकड़ा जा सके. साथ ही वो लव जिहाद के इस मामले में पुलिस सेकार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़े:उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय वेद सम्मेलन में पहुंचे निशंक, दो पुस्तकों का किया विमोचन
मामले को लेकर सीओ महेश चंद बिंजोला ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अलग-अलग समुदाय के युवक-युवती खटीमा तहसील में कोर्ट मैरिज के लिए आए हैं. जिन्हें हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ लिया है. सूचना पर पहुंची पुलिस दोनों युवक-युवती को थाने ले आई है. पुलिस ने प्रेमी युगल को अपनी सुरक्षा में कोतवाली में रखा है. वहीं पुलिस ने युवती के परिजनों और स्थानीय पुलिस को सूचित कर दिया है.साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.