सितारगंजः श्रीरामलीला कमेटी की ओर से भगवान श्रीराम की भव्य बारात निकाली गई. वहीं, शहर के विभिन्न मार्गों से गुजरते समय बारात का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. लोगों ने जगह-जगह आरती उतार कर प्रभु की पूजा अर्चना की. इस दौरान बारात में झांकी आकर्षण का केंद्र रही.
ऐतिहासिक राम बारात के मौके पर रविवार शाम ढलने के साथ ही पूरा शहर रंगबिरंगी रोशनी से जगमगा उठा. दूल्हा बने प्रभु श्रीराम सिंघासन पर सवार होकर बारात लेकर निकले. श्रीराम बरात में बाराती बनने का मौका पाकर लोग खुशी से फूले नहीं समा रहे थे.
ये भी पढ़ेंः क्या है टिहरी जिले में पंचायतों की स्थिति, जानें
श्रीरामलीला कमेटी की ओर से राम बारात की शोभायात्रा निकाली गई. जिसमें स्कूली बच्चों व बाहर से आए कलाकारों ने तरह-तरह की झांकियां निकाली. शोभायात्रा मुख्य बाजार से होकर पूरे नगर में घूमी.