बाजपुर: बरहैनी-रेबड़ा नदी के किनारे एक गुलदार का शव मिलने से वन महकमे में हड़कंप मचा हुआ है. स्थानीय लोगों ने शव देखे जाने की सूचना वन विभाग को दी. वहीं मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. विभाग का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही उसकी मौत के कारणों का पता चल सकेगा.
वहीं, बन्ना खेड़ा वन क्षेत्राधिकारी मोहन पंत और एसडीओ शिशु पाल रावत ने बताया कि मृत तेंदुए की उम्र लगभग 2 से 3 साल है. उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया में शव को देखकर प्रतीत हो रहा है कि किसी व्यक्ति द्वारा तेंदुए को मारा गया है. जिसे अन्य जानवरों ने खाने की कोशिश की है.
ये भी पढ़ें: मसूरी में कूड़ा ट्रांसफर सेंटर बना लोगों की मुसीबत, महामारी का खतरा बढ़ा
बननाखेड़ा रेंजर मोहन पंत ने बताया कि तेंदुए के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा.