रुद्रपुर: जिले के किच्छा तहसील क्षेत्र के शांतिपुर नंबर दो गांव में देर रात दुग्ध डेयरी भवन, टेंट हाउस और एक मकान में आग लगने से अफरा-तफरी मच गई. जब तक दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया तब तक तीनों भवनों में रखा सामान जलकर राख हो गया. वहीं आग लगने से करीब 40 से 50 लाख रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है.
किच्छा के तहसील क्षेत्र के शांतिपुरी नंबर दो स्थित दुग्ध भवन परिसर में देवेंद्र रौतेला ने गोदाम किराए पर लेकर टेंट हाउस संचालित किया था. मंगलवार देर रात्रि अचानक गोदाम में आग लग गयी. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और डेयरी को भी अपनी चपेट में ले लिया. भवन परिसर में ही उमेश चंद्र जोशी भी किराए पर कमरा लेकर रहते हैं. वह भी अपने परिवार के साथ घर पर सो रहा थे, तभी कमरे में धुंआ घुसने पर उनकी नींद खुल गयी. आनन-फानन में उनका परिवार बाहर निकला, लेकिन आग ने उनका मकान भी चपेट में ले लिया.
पढ़ें: अमित शाह के ट्वीट के बाद उमर और महबूबा खुद को बताने लगे देशभक्त
किसी तरह उन्होंने कुछ सामान सहित सिलेंडर बाहर निकाला. सूचना पर दमकल विभाग के तीन वाहन मौके पर पहुंचे. उन्होंने एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. लेकिन तब तक डेयरी और टेंट हाउस का सामान जलकर राख हो चुका था. वहीं तहसीलदार जगमोहन त्रिपाठी ने राजस्व उप निरीक्षक तनुजा बोरा के साथ घटना स्थल का निरीक्षण कर नुकसान का आकलन किया.कामधेनु दुग्ध सहकारी समिति के अध्यक्ष इंद्र मेहता ने बताया कि अज्ञात कारणों के चलते डेयरी के भवन सहित टेंट हाउस में आग लगी है. मौके पर पहुंचे दमकल विभाग ने आग पर बमुश्किल काबू पाया.