काशीपुर: कुंडा थाना क्षेत्र में अज्ञात चोरों ने ज्वेलर्स की दुकान पर हाथ साफ कर लिया. चोर दुकान का ताला तोड़कर नकदी समेत लाखों रुपए के सोने चांदी की ज्वेलरी अपने साथ ले गए. साथ ही दुकान में लगे डीवीआर को भी चोर उड़ा ले गये. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मौका मुआयना किया. पुलिस के मुताबिक घटना में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.
काशीपुर के कु़ंडा थाना क्षेत्र के ग्राम गढ़ीनेगी निवासी नवीन वर्मा पुत्र पहलवान चंद्र वर्मा की वर्मा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है. रोजाना की तरह नवीन वर्मा दुकान बंद कर घर चले गये. आज सुबह गांव के किसी व्यक्ति ने उन्हें बताया कि दुकान खुली है. इसकी सूचना मिलते ही दुकान स्वामी परिजनों में हड़कंप मच गया. इसके बाद परिजनों ने दुकान पर जाकर देखा तो दुकान के ताले टूटे थे और शटर आधा खुला था. दुकान के अंदर जाकर देखा तो अलमारी खुली थी और सामान तितर-बितर था.
पढे़ं- Chit Fund Fraud: मल्टी स्टेट मल्टी परपज सोसायटी निकली फर्जी, पैसे हड़पने वाला पंकज गंभीर अरेस्ट
दुकान स्वामी नवीन ने बताया साढ़े तीन किलो नई पुरानी चांदी, 20 ग्राम नाक के फूल, आर्टिफिशियल मालाएं, तांबे के सिक्के, अष्ट धातु की मूर्तियां समेत 1500 रुपये चोरी हो गये. चोर दुकान में लगे सीसीटीवी डीवीआर भी ले गये हैं. कैमरों की तारें भी काटी गई हैं. गांव में ही प्रमोद कुमार की हरिकृपा ज्वेलर्स की दुकान का भी ताला तोड़ा गया है. दूसरा ताला टूटने में असफल होने पर चोर फरार हो गये, लेकिन तीन अज्ञात चोर सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गये हैं. सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी है. सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया. उन्होंने कहा घटना में महत्वपूर्ण सुराग हाथ लगे हैं. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी.